राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. एक चरण में होने वाले चुनाव में 7 दिसंबर को मतदान और 11 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनावी तैयारियों के लिहाज से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरे प्रदेश का दौरा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए संकल्प रैलियां कर रही है.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
पाली जिले की बात करें तो यहां के केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी यहां के सांसद हैं. जिले की 6 विधानसभा सीट- जैतारण, सोजात, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर पर बीजेपी का कब्जा है.
बाली विधानसभा क्षेत्र संख्या 120 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 386993 है, जिसका 81.37 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 18.63 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 18.03 फीसदी अनुसूचित जाति और 21.22 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 230714 है और 313 पोलिंग स्टेशन हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 66.48 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 55.2 फीसदी मतदान हुआ था.
बाली विधानसभा बीजेपी का मजबूत दुर्ग है जिसका पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं 2002 विधानसभा उपचुनाव से लेकर अब तक चार बार राजस्थान सरकार में मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणवत इस सीट पर काबिज हैं.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के रतनलाल चौधरी को 19588 मतों से पराजित किया. बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह को 92454 और कांग्रेस के रतनलाल चौधरी को 72866 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के जय सिंह को 20746 वोटों से शिकस्त दी. बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह को 61229 और कांग्रेस के रतनलाल चौधरी को 40483 वोट मिले थें.