scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: जैतारण से मंत्री सुरेंद्र गोयल क्या फिर मारेंगे बाजी?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
X
जैतारण सीट मंत्री सुरेंद्र गोयल का गढ़
जैतारण सीट मंत्री सुरेंद्र गोयल का गढ़

Advertisement

राजस्थान के चुनावी रण में सभी राजनीतिक दलों ने अपने मोहरे बिछाने शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से पूरे राज्य का दौरा कर चुकी हैं. कांग्रेस भी संकल्प यात्रा रैली के माध्यम से सरकार को घेरने की कवायद में लगी है. वहीं इस बार सूबे में तीसरे मोर्चे भी धमक दिख सकती है, जिसमें जाट नेता हनुमान बेनीवाल, बागी बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

पाली जिले की बात करें तो यहां के केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी यहां के सांसद हैं. जिले की 6 विधानसभा सीट- जैतारण, सोजात, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर पर बीजेपी का कब्जा है.

जैतारण विधानसभा क्षेत्र संख्या 116 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 362475 है. जिसका 93.76 फीसदी हिस्सा शहरी और 6.24 फीसदी हिस्सा ग्रामीण है. वहीं कुल आबादी का 17.4 फीसदी अनुसूचित जाति और .34 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार यहां वोटरों की संख्या 223063 और 301 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में जैतारण सीट पर 68.92 फीसदी वोट पड़े थें, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 52.93 फीसदी मतदान हुआ था.

जैतारण सीट पर 2008 विधानसभा चुनाव छोड़ दें तो पांच बार से बीजेपी विधायक और राजे सरकार में मंत्री सुरेंद्र गोयल का कब्जा रहा है.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र गोयल ने निर्दलीय और पूर्व कांग्रेस विधायक दिलीप चौधरी को 34874 मतों के पराजित किया. बीजेपी के सुरेंद्र गोयल को 81066 और दिलीप चौधरी को 46192 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप चौधरी ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र गोयल को 6668 वोटों से शिकस्त दी. दिलीप चौधरी को 43077 और सुरेंद्र गोयल को 36409 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement