scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: बीजेपी का 'अभेद्य' दुर्ग भीलवाड़ा, क्या भेद सकेगी कांग्रेस?

राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. वहीं 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे थे.

Advertisement
X
बडनोर दुर्ग (फाइल फोटो)
बडनोर दुर्ग (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो चुका है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाल रही हैं तो वहीं कांग्रेस 'संकल्प रैली' और 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' जैसे अभियान के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी है.

भीलवाड़ा जिले की बात करें तो इसे वस्त्र नगरी, अभ्रक नगरी, राजस्थान का मैनचेस्टर, टैक्सटाइल शहर आदि नामों से जाना जाता है. कभी भीलवाड़ा में सिक्के ढालने की टकसाल थी जिसमें ‘भिलाड़ी’ नामक सिक्के ढाले जाते थे इसलिए इस क्षेत्र का नाम भीलवाड़ा पड़ा. भीलवाड़ा की सीमा उत्तर में अजमेर, पूर्व में बूंदी और टोंक, पश्चिम में राजसमंद और दक्षिण में चित्तौड़गढ़ से सटी है.

भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट- मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और आसींद है, जिसमें जहाजपुर और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.  

Advertisement

भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 180 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 359483 है जो पूरी तरह से शहरी क्षेत्र है. कुल आबादी का 13.27 फीसदी अनुसूचित जाति है. 2017 की वोटिंग लिस्ट के मुताबिक इस सीट पर 237097 मतदाता हैं जबकि यहां 235 पोलिंग बूथ हैं.

शहरी सीट होने की वजह से भीलवाड़ा विधानसभा बीजेपी का मजबूत दुर्ग है जिस पर लगातार तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी का कब्जा बना हुआ है. पिछले पांच विधानसभा चुनावों में से कांग्रेस महज एक बार ही इस सीट पर जीत सकी है.  

2013 के विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा विधानसभा में 73.07 फीसदी जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में 69.17 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस के रामपाल सोनी को 46116 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के विठ्ठल शंकर अवस्थी को 91582 और कांग्रेस के रामपाल सोनी को 45466 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

इससे पहले साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विठ्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस के ओमप्रकाश नरानीवाल को  17277 मतों के अंतर से शिकस्त दी. अवस्थी को 59490 और कांग्रेस के ओमप्रकाश नरानीवाल को 42213 वोट मिले थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement