राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो चुका है मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा, मेवाड़ और मारवाड़ में खत्म करने के बाद अब बीकानेर संभाग में चुनावी यात्रा कर रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस भी मुख्यमंत्री राजे को घेरने के लिए संकल्प रैलियां कर रही हैं.
भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट- मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा , शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और आसींद हैं. जिसमें जहाजपुर सीट और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
भीलवाड़ा की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र संख्या 183 एक सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 340999 है, जिसका 91.79 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 8.21 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. कुल आबादी का 18.18 फीसदी अनुसूचित जाति और 12.88 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटरलिस्ट के अनुसार यहां मतदाताओं की संख्या लगभग ढाई लाख है और 269 पोलिंग बूथ हैं.
मांडलगढ़ के जातिगत समीकरण की बात करें तो ब्राह्म्ण जाति के मतदाता सबसे ज्यादा है, यहां पर करीब 35 हजार ब्राह्म्ण मतदाता हैं, उसके बाद धाकड़ समाज के मतदाता करीब 25 से 30 हजार. मुस्लिम मतदाता भी करीब 20 हजार हैं.
2018 उपचुनाव का परिणाम
मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद 2017 में उपचुनाव हुएं जिसमें कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने बीजेपी प्रत्याशी शक्ति सिंह हाड़ा को 19974 वोटों से करारी शिकस्त दी. कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 70143 वोट मिले वहीं बीजेपी उम्मीदवार शक्ति सिंह हाड़ा को 57169 वोट मिले. कांग्रेस के बागी हुए गोपाल मालवीय भी चुनाव मैदान में थे, जिन्हें 40470 वोट मिले थें
2013 विधानसभा उपचुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कीर्ति कुमारी ने कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 18540 वोटों से पराजित किया था. बीजेपी की कीर्ति कुमारी को 83084 और कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 64544 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा उपचुनाव का परिणाम
साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप कुमार सिंह ने बीजेपी की कीर्ति कुमारी को 1488 मतों से शिकस्त दी थी. कांग्रेस के प्रदीप कुमार सिंह को 35675 और बीजेपी की कीर्ति कुमारी को 34187 वोट मिले थें.