scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: जहाजपुर सीट पर बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

Advertisement

राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो चुका है. जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाल रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस संकल्प रैली और मेरा बूथ, मेरा गौरव जैसे अभियान के माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी हैं.

भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट- मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा , शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और आसींद हैं. जिसमें जहाजपुर सीट और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.  

भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 182 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 317661 है. जिसका 93.52 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 6.48 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. कुल आबादी का 25.95 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 17.8 फीसदी अनुसूचित जाति हैं.

Advertisement

2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक जहाजपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 210951 है और 264 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान जहाजपुर में 81.01 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2014 में 60.69 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धीरज गुर्जर ने बीजेपी विधायक शिवजीराम मीणा को 4262 वोट से पराजित किया. कांग्रेस के धीरज गुर्जर को 75753 और बीजेपी के शिवजीराम मीणा को 71491 वोट मिले थें.

2008  के विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शिवजीराम मीणा ने कांग्रेस के धीरज गुर्जर को 1865 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के शिवजीराम मीणा को 56339 और कांग्रेस के धीरज गुर्जर को 54474 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement