राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो चुका है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर गौरव यात्रा के जरिए जनता के बीच हैं. तो वहीं विपक्षी कांग्रेस राजे सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए संकल्प रैली कर रही है.
सिरोही जिले की बात करें तो यहां की तीन विधानसभा सीट- सिरोही, पिंडवाड़ा आबू और रेवदर पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं रेवदर विधानसभा क्षेत्र संख्या 148 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है और जालोर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 376961 है जिसका 80.66 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 19.34 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 28.23 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति और 25.21 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति हैं.
2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक रेवदर विधानसभा में कुल 238485 मतदाता हैं और 227 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 70.65 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में 62.34 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के जगसीराम कोली ने कांग्रेस के लखमाराम कोली को 32244 मतों से पराजित किया. बीजेपी के जगसीराम कोली को 78818 और कांग्रेस के लखमाराम कोली को 46574 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के जगसीराम कोली ने कांग्रेस के नीरज डांगी को 3238 वोट से शिकस्त दी. बीजेपी के जगसीराम कोली 47402 और कांग्रेस के नीरज डांगी को 44164 वोट मिले थें.