scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: भारी अंतर से हारी थी कांग्रेस, लेगी शाहपुरा में बदला?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थें.

Advertisement
X
रामद्वारा, शाहपुरा (फाइल फोटो)
रामद्वारा, शाहपुरा (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो चुका है. जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाल रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस संकल्प रैली और मेरा बूथ, मेरा गौरव जैसे अभियान के माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी हैं.

भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट- मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा , शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और आसींद हैं. जिसमें जहाजपुर सीट और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.  

भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 181 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार शाहपुरा की जनसंख्या 330734 है, जिसका 90.83 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 9.17 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 19.65 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.54 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

Advertisement

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार शाहपुरा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 216338 है और 268 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में शाहपुरा में 75.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में यहां 64.56 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश चंद्र मेघवाल ने कांग्रेस के राजकुमार बैरवा को 43666 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के कैलाश चंद्र मेघवाल को 93953 और कांग्रेस के राजकुमार बैरवा को 50287 वोट मिले थें.     

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महावीर प्रसाद मोची ने बीजेपी के श्रीकिशन सोनगरा को 6378  मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के महावीर प्रसाद मोची को 53233 और बीजेपी के श्रीकिशन सोनगरा को 46855 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement