राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सूबे में 7 दिसंबर को मतदान होने हैं और 11 दिसंबर को मतगणना होगी. इस हफ्ते प्रदेश में राजनितिक घटनाक्रमों के लिहाज से काफी गहमा गहमी रही. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीकानेर में दलित सम्मेलन किए तो वहीं कांग्रेस ने भी आदिवासी और किसान सम्मेलन के माध्यम से वोटरों को साधा.
गौरव यात्रा का समापन, विजय संकल्प रैली में पीएम
शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर धर्म नगरी पुष्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम ने जनता से अपील की कि राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की परिपाटी बदलने की जरूरत है.
इसी रैली में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात देने की घोषणा भी की. जिसे विपक्ष ने चुनावी दांव करार दिया. कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मेवाड़ के चारभुजा किसान सम्मेलन में किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद अपनी विदाई (गौरव) यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री राजे को किसानों की याद आई और कांग्रेस के बाद उन्होंने भी मुफ्त बिजली देने की बात की है. गहलोत ने सवाल किया कि जाती हुई सरकार द्वारा आचार संहिता लागू होने के 1 घंटे पहले की गई मुफ्त बिजली की घोषणा का क्या मतलब रह जाता है?
किसान सम्मेलन में पायलट का पलटवार
रविवार को भरतपुर में कांग्रेस के किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे. पायलट ने मुख्यमंत्री राजे पर तंज कसते हुए कहा कि आप चार साल किवाड़ बंद कर बैठे रहे, राज के ठाठ लिए. पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री को 4 साल 29 दिन और साढ़े 11 घंटे में याद नहीं आया, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के आधे घंटे पहले सीएम ने कहा कि वो प्रदेश के किसानों को बिजली मुफ्त में देना चाहती हैं. पायलट बोलें कि तीन बजे चुनाव की तारीखें घोषित होती हैं और दो बजे बोलती हैं कि किसानों को बिजली मुफ्त में दी जाएगी.
सीकर में पूर्व सैनिकों और बीकानेर में दलितों के बीच शाह
गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीकानेर और सीकर में अनुसूचित जाति और पूर्व सैनिकों की सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार ने सेना के हाथ बांध रखे थे, मोदी सरकार ने सेना से कहा कि घुस कर मारों. सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने उरी कैम्प पर हमला कर गलती की हमने सैनिकों को आदेश दिया कि घुसकर मारो.
बीकानेर में अनुसचित जातियों के सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को याद करते हुए दलित वोटरों को लुभाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से मनमोहन सरकार तक बार बार बाबा साहेब को अपमानित किया गया. शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ फैलाने और गुमराह करने का भी आरोप लगाया.
सीकर की सभा में भीड़ कम होने के चलते पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नाराज भी दिखे. तैयारियों का आलम यह था कि उम्मीद से कम भीड़ इकट्ठा होने की वजह से शाह को सभा में देरी से बुलाया गया.
गहलोत को समन्वय और पायलट को चुनाव समिति का अध्यक्ष
राजस्थान में लंबी खींचतान के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव प्रबंधन को लेकर 9 कमेटियों की घोषणा की. इसमें प्रमुख तौर पर समन्वय समिति का अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया गया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को चुनाव समिति का जिम्मा दिया गया. प्रचार समिति का अध्यक्ष अजमेर से सांसद रघु शर्मा को बनाया गया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को पब्लिसिटी और प्रकाशन समिति का अध्यक्ष बनाया गया. कांग्रेस की तरफ से कमेटियों में युवा, महिला, बुजु्र्ग और सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई. वहीं गुटों में बंटी कांग्रेस में विभिन्न खेमों के लोगों को एकजुट करने की कवायद भी की गई.
बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रभारी की घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है.
मायावती ने कांग्रेस से गठबंधन से किया इनकार
बुधवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया कि पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस से किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनमें अहंकार आता जा रहा है कि वे अकेले बीजेपी को हरा सकते हैं. मायावती की शिकायत यह भी थी की कांग्रेस राजस्थान की 200 सीटों में से उन्हें सिर्फ 9 सीटें ही दे रही थी. जबकि मध्य प्रदेश की 230 में से महज 15-20 सीटें.
प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने मायावती के इस फैसले पर कहा कि पार्टी सामान्य विचारधारा वाले दलों से सूबे में गठबंधन को तैयार है. वहीं कुछ पुराने कांग्रेसियों ने मायावती के इस ऐलान से खुश दिखें. उनका मानना था कि मायावती की तरफ से गठबंधन तोड़ने का ठीकरा फूटता है. लिहाजा अब कोई कांग्रेस पर यह इल्जाम नहीं लगा सकता.
कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर अस्पताल पहुंचे
भीलवाड़ा में जहाजपुर से कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर पिछले 11 दिनों से अनशन पर चल रहे हैं. जहाजपुर-कोटड़ी के किसानों को कंकरोलिया घाटी व जिंक का पानी दिलाने, रुकी हुई पेंशन शुरू करने, वंचितों को पीएम आवास दिलाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुर्जर अनशन पर है. फिलहाल वे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल में भी उनका अनशन जारी है. बुधवार को जयपुर में भी धीरज गुर्जर के समर्थन में कुछ छात्र नेता मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए. तो वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस विधायक की मांगों का समर्थन किया.
हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी किसी भी मुद्दे का निराकरण नहीं चाहती. बस उस मुद्दे को बनाकर रखना चाहती है ताकि उसपर राजनीति कर सके. पटेल ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर वे झालावाड़ से आंदोलन की शुरुआत करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा से विधायक है.
द्रव्यवती रिवर फ्रंट का लोकार्पण
जयपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली द्रव्यवती नदी का पुनर्उद्धार कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुरवासियों को समर्पित किया. उन्होंने मौके पर कहा कि 2014 में देखा गया यह सपना अब साकार हो गया. 47 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट में वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, बाग, लैंड स्केप पार्क व बॉटेनिकल गार्डेन शामिल हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर अधूरे प्रोजेक्ट के लोकार्पण का आरोप लगाया.