पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को जयपुर में पार्टी दफ्तर में मीडिया से रूबरू हुए. हालांकि, उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने संबंधों को लेकर सीधे-सीधे कुछ नहीं बोला. सवालों को टालने हुए उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाफ एजेंडा जर्नलिज्म चल रहा है.' सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आने से पहले ही कह दिया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके पिता तुल्य हैं और घर की बातें घर के अंदर सुलझा लेंगे.
सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी पीएम नहीं बल्कि प्रचार मंत्री हो रहे हैं. करोड़ों रुपये का बजट उनके प्रचार पर खर्च किया जा रहा है. मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब कहा था कि देश के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के लिए काम करूंगा. लेकिन लाइन में खड़े सबसे पहले सबसे आगे अडानी और अंबानी के लिए काम किया जा रहा है. उनके एहसान उतारे जा रहे हैं. देश में स्किल डेवलपमेंट के नाम पर करोड़ों का बजट तैयार किया गया, लेकिन योजना का हश्र क्या हुआ यह सब के सामने हैं.
सिद्धू ने कहा, 'नोटबंदी के नाम पर देश को लाइन में लगा दिया, लेकिन 99% पैसा वापस आ गया तो फिर कालेधन का क्या हुआ. किसी के पास कोई जवाब नहीं है. स्विस बैंक में जिनके खाते थे उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मैं जो भी सवाल करता हूं. उसका कोई जवाब नहीं मिलता है बल्कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं जब बीजेपी में था, तब उनकी आंखों का तारा था. लेकिन अकालियों के लिए कहा गया कि मैं कुरुक्षेत्र चला जाऊं, लेकिन सब जानते हैं कि अमृतसर की सीट पर बीजेपी के वित्त मंत्री का क्या हश्र हुआ. मुझे राज्यसभा में भेजा गया, लेकिन सिद्धांतों के लिए मैंने एक झटके में राज्यसभा छोड़ दी.'
सिद्धू ने कहा, 'राजस्थान में माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है. यहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. वहीं, किसान समर्थन मूल्य पर फसल खरीद को तरस रहा है. कांग्रेस मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है.मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वह मुझे बुलाएं और मेरे सवालों के जवाब दें.'
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू स्टार प्रचारक हैं, और कांग्रेस की तरफ से दिन भर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वह अगले दो दिनों तक राजस्थान में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable