राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणभेरी बच चुकी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने मैदान संभाल लिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजधानी जयपुर से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत राजसमंद से ही की थी. इसके पीछे की वजह यह थी कि राजसमंद की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. वहीं राजसमंद विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर भाजपा की दिग्गज और सूबे की उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर काबिज हैं.
राजसमंद जिले की चार विधानसभा सीटें- भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा है. वहीं राजसमंद विधानसभा संख्या 175, सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की आबादी 2,98,596 है, कुल आबादी का 71.78 फीसदी हिस्सा ग्रामीण जबकि 28.22 फीसदी हिस्सा शहरी है. वहीं कुल जनसंख्या की 13.88 फीसदी आबादी अनुसूचित जाती और 12.32 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2 लाख के करीब है वहीं कुल राजसमंद विधानसभा 245 पोलिंग बूथ हैं.
2013 के विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत 77.22 फीसदी था, जबकि 2014 लोकसभा चुनावों में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ था.
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राजसमंद विधानसभा सीट से बीजेपी की किरण महेश्वरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 30575 वोटों से मात दी. बजेपी की किरण महेश्वरी को 84263 जबकि कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 53688 वोट मिले थें.
2008 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
साल 2008 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो राजसमंद विधानसभा सीट से बीजेपी की किरण महेश्वरी ने कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 5458 वोटों से शिकस्त दी थी. बजेपी की किरण महेश्वरी को 54275 जबकि कांग्रेस के हरी सिंह राठौर को 48817 वोट मिले थें.