राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. इस बार वसुंधरा राजे के सामने जहां अपना किला बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर खोया जनाधार हासिल कर सत्ता वापसी की हर मुमकिन कोशिश में है.
विधानसभा का समीकरण
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
गंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीट आती हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 11,66,874 वोटर्स थे, जिनमें से 9,74,841 लोगों (83.5%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां चार सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 2 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं. सामान्य सीटों में सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़ है जबकि रायसिंगनगर और अनूपगढ़ आरक्षित सीट हैं.
पिछले चुनाव इन 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि दो सीटें नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी (NUZP) के खाते में गई थी. यानी कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.सूरतगढ़ सीट
कभी सोडल कहा जाने वाला सूरतगढ़ सरस्वती और दृषद्वती नदी से घिरा है. यहां आकाशवाणी केंद्र भी है, जो 'कॉटन सिटी चैनल' के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पंजाबी संस्कृति का काफी असर देखने को मिलता है. साथ ही यहां आर्मी एरिया भी है.
2013 चुनाव का रिजल्टराजेंद्र सिंह (बीजेपी)- 66,766 (39.9%)
डूंगर राम (बीएसपी)- 39,987 (23.9%)
गंगाजल मील (कांग्रेस)- 34,173 (20.4%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
गंगाजल मील (कांग्रेस)- 43,590 (31.7%)
राजेंद्र सिंह (निर्दलीय)- 33,781 (24.6%)
राम प्रताप (बीजेपी)- 29,900 (21.8%)