scorecardresearch
 

आज चौरासी में राजे की गौरव यात्रा, ये है विधानसभा सीट का गणित

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 40 दिन की राजस्थान गौरव यात्रा कर रही हैं. जो 4 अगस्त से शुरू हो गई है. राजे ने राजसमंद से अपनी इस गौरव यात्रा की शुरुआत की थी, जो 6 तारीख को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से होकर गुजरी.

Advertisement
X
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' का आज तीसरा दिन है. जिसके तहत उन्हें चार विधानसभा क्षेत्रों के 15 स्थानों से होकर गुजरना है. यात्रा का आरंभ डूंगरपुर से हुआ, जो चौरासी विधानसभा के कई क्षेत्रों से बढ़ते हुए आगे पहुंचा.

चौरासी में सीएम के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री राजे चौरासी विधानसभा में सबसे पहले गैजी गईं, जहां उनकी स्वागत सभा हुई. इसके बाद झोथरी, करावाड़ा और चाडौली में उनकी स्वागत सभा का कार्यक्रम है. जबकि धम्बोला में आम सभा का कार्यक्रम रखा गया.

चौरासी सीट का गणित

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट (सीट नंबर 161) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यह बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां से बीजेपी के मानशंकर निनामा सांसद हैं. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच बराबर की टक्कर रही है और दोनों बारी-बारी से चुनाव जीतती रही हैं.

Advertisement

2011 की मतगणना के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 347448 है, जिसमें 98.02 प्रतिशत ग्रामीण है और 1.98 प्रतिशत शहरी आबादी है. विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.72 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति आबादी है, जबकि अनुसूचित जाति की जनसंख्या महज 2.89 प्रतिशत है.

कितने वोट

2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र में कुल 204622 वोटर हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में 79.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 63.92 प्रतिशत रहा था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50.17% कांग्रेस को 36.07% वोट मिले थे. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.67% और कांग्रेस को 40.81% वोट मिला था.

2013 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

2013 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी के सुशील कटारा (वोट- 72247) को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र कुमार बारजोड़ (वोट- 51934) को हराया था.

2008 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

2008 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. कांग्रेस के शंकर लाल अहारी ने 46023 वोट हासिल कर बीजेपी उम्मीदवार सुशील कटारा को हराया था, जिन्हें 39809 वोट मिले थे.

Advertisement
Advertisement