scorecardresearch
 

मैजिक नहीं है किसी के पास कि 50 साल की बीमारी 5 साल में मिटा दे: वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने दावा किया है कि एक बार फिर से वे राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने जा रही हैं. जनता उनके कामों को देखते हुए उन्हें ही वोट देगी. उन्होंने कहा कि किसी के पास ऐसा मैजिक नहीं है कि 50 साल के काम को 5 मिनट में निपटा ले.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

Advertisement

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत का परचम लहराने का दावा किया है. जयपुर में बुधवार को इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के दौरान इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के एक सवाल के जवाब में राजे ने कहा कि किसी के पास कोई मैजिक नहीं है जो 50 साल का काम 5 मिनट में निपटा ले.

राजे ने कहा कि किसी के हाथ में जादू नहीं है कि 5 साल में 50 साल की बीमारियों को हटा दें. सर्वे या पोल आप लोग प्यार से रख लीजिए, दो महीने बाद दिसंबर आ रहा है. तब देख लीजिएगा, हमने सिर्फ विकास नहीं किया मूल्यों, संस्कृति, परंपरा को बचाने की कोशिश की है.

वसुंधरा राजे ने अपनी सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2003 तक राज्य में बैंक अकाउंट खोलना आसान काम नहीं था. लेकिन मेरे कार्यकाल में 2007 में पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर काम किया गया और राज्य की महिलाओं तक बैंक को पहुंचाया गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पहले राशन कार्ड पर अनाज नहीं मिलता था. लोग राशन की दुकान से खाली हाथ लौटते थे. लेकिन मौजूदा समय में लोग राशन की दुकानों पर सिर्फ अपने अंगूठे का निशान लगाते हैं और जितना चाहें राशन ले जाते हैं. उन्हें मोबाइल पर मैसेज के जरिए बता दिया जाता है कि आप इतना राशन ले गए हैं और कितना राशन उनके हिस्से का बचा हुआ है.

राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान गौरव यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये यात्रा उनकी सरकार का के कामकाज का ऑडिट है. वसुंधरा ने कहा कि यह उनके कार्यकाल पर उनका भरोसा है कि उन्होंने राज्य में कामकाज का ऑडिट कराने की हिम्मत की है. वहीं राज्य में कुछ लोगों की नाराजगी की खबरों को नकारते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य में जल्द चुनाव होने जा रहे हैं और जनता उनके कामकाज को देखते हुए ऐसी नाराजगियों को गलत साबित करने देगी.

Advertisement
Advertisement