राजस्थान विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान जारी है. सूबे के 4 करोड़ 75 लाख 54 हजार 217 मतदाता 2274 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. प्रदेश में 51687 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 67 लाख 24 हजार 905 मतदाता बढ़े हैं.
प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए करीब डेढ़ लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें राज्य पुलिस के करीब 80 हजार अलावा सशस्त्र बलों की 641 कंपनियां और चार राज्यों से आए 13 हजार होमगार्ड लगाए गए हैं.
बता दें कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा के प्रत्याशी का निधन हो जाने की वजह से यहां चुनाव स्थागित हो गया है. इसी के चलते राज्य की 200 सीटों में से 199 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं.
राजस्थान में ज्यादा जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 60 हजार 813 मतदाता हैं, वहीं सबसे कम धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 75 हजार 475 मतदाता हैं.
प्रदेश के कुल वोटर्स में पुरुष मतदाता 2 करोड़ 48 लाख 36 हजार 699 हैं और महिला वोटर्स 2 करोड़ 27 लाख 17 हजार 518 हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के आंकड़े
कुल वोटर्स : 4 करोड़ 75 लाख 54 हजार 217कुल पुरूष वोटर्स : 2 करोड़ 48 लाख 36 हजार 699
कुल महिला वोटर्स : 2 करोड़ 27 लाख 17 हजार 518
कुल सर्विस वोर्टर्स : 1 लाख 16 हजार 456
फर्स्ट टाइम वोटर्स: 20 लाख 20 हजार 156
कुल उम्मीदवार : 2274
कुल मतदान केन्द्र : 51687
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable