scorecardresearch
 

राजस्थान में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, कांग्रेसी नेताओं को बताया चंगू-मंगू

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंगू-मंगू कहते हैं कि हमें अहंकार हो गया है.

Advertisement
X
अमित शाह (ट्विटर)
अमित शाह (ट्विटर)

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में कहा कि कांग्रेस के हंप्टी-डंप्टी और चंगू-मंगू कहते हैं कि हमें अहंकार हो गया है. इनको पता ही नहीं है कि अहंकार और आत्मविश्वास में अंतर होता है हमें अहंकार नहीं आत्मविश्वास है.

जयपुर के सूरज मैदान में प्रदेश के 4 जिलों के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह किसी नेता का, किसी मुख्यमंत्री का, किसी मंत्री का और विधायक का चुनाव नहीं है यह बीजेपी का चुनाव है. आप भारत माता को देखकर वोट दे कीजिए. दाएं-बाएं की मत सोचिए, दाएं-बाएं मत देखिए.

उन्होंने कहा कि अपना चुनाव समझकर चुनाव में लग जाइए. देश में सिटीजन अमेंडमेंट बिल के बाद हालात बदल जाएंगे. हम घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे, कांग्रेस वाले हमें देशभक्ति क्या सिखाएंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्रीत्व काल के दौरान मनमोहन सिंह के विदेश दौरे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ कह रहे थे कि प्रधानमंत्री तो विदेश में ही रहते हैं. हमने भी सोचा कि हो सकता है कि हमारे प्रधानमंत्री ज्यादा विदेश जा रहे हों इसलिए पता लगाया तो पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा मनमोहन सिंह विदेश जाते थे, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी को पता ही नहीं चलता था कि विदेश कब गए और कब आ गए मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तो कोई जानता नहीं था. कभी-कभी तो मलेशिया का पन्ना सिंगापुर में पढ़ आते थे उनको पता ही नहीं चलता था कि हम किस देश में आए हैं.

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी अंगद का पांव है इसे कोई हिला नहीं सकता है. आप लोग 2019 को ध्यान में रखकर राजस्थान में बीजेपी को जीताइए .अगर हम 2019 में जीत गए तो 50 साल तक केंद्र की सत्ता से हमें कोई हिला नहीं सकता है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के कार्यकर्ता हमारे पास आते हैं और मुंह लटकाए हुए बैठ जाते हैं और इधर-उधर की बातें करते हैं. हमने कहा कि मुंह मत लटकाओ मतगणना के बाद आना, जितना छाती पीटना हो छाती पीट लेना बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं. अभी तो एक होकर चुनाव में लग जाओ और पार्टी को जिताओ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement