scorecardresearch
 

राजस्थान में BJP का पांव कोई हिला नहीं सकता: अमित शाह

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह एक बार फिर राजस्‍थान के दौरे पर हैं. पिछले 15 दिनों में अमित शाह का यह तीसरा राजस्‍थान दौरा है.

Advertisement
X
गंगापुर सिटी में भी कार्यकर्ताओं को शाह ने किया संबोधित
गंगापुर सिटी में भी कार्यकर्ताओं को शाह ने किया संबोधित

Advertisement

शनिवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कोटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम किसी सांसद ,विधायक और मुख्यमंत्री के लिए वोट मांगने नहीं आए हैं. हम बीजेपी के लिए वोट मांगने आए हैं. शाह ने आगे कहा कि आप सांसद, विधायक और मुख्यमंत्री को हरा दीजिए लेकिन बीजेपी को जिता दीजिए. अपने बूथ को जिता दीजिए तो हम जीत जाएंगे.

सबसे बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया

शाह ने राजस्थान में अब तक के सबसे बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. हजारों की संख्या में शक्ति केंद्र और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को अमित शाह ने जीत का मंत्र दिया. अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी आज-कल दिन में सपने देख रहे हैं.

शाह के राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के हसीन सपने कभी साकार नहीं होंगे. राजस्थान में बीजेपी का अंगद का पांव जमा हुआ है उसे कोई हिला नहीं सकता है. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप किसी के चेहरे पर वोट मांगने मत जाइए. यह किसी सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं है, यह आप का चुनाव है. हमें आप लोग चुनाव जिताते हो. बूथ कार्यकर्ता चुनाव में जाते हो, जिनकी बदौलत बीजेपी बनी है.

Advertisement

राहुल गांधी पर ली चुटकी

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर है, उसको खत्म करने के लिए अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से ये बातें कही हैं. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं लेकिन यही तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे या सचिन पायलट. जिनके पास कैप्टन नहीं है, सेनापति नहीं है, वो चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं के जयकार के नारे के बीच अमित शाह ने कोटा के सांसद ओम बिरला को सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद बताया. इससे पहले अमित शाह सवाई माधोपुर जिले के बूथ कार्यकर्ताओं को गंगापुर सिटी में संबोधित किया. अमित शाह राजस्थान के तूफानी दौरे पर हैं. हर एक जिले के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने भाषणों से कोशिश कर रहे हैं कि बूथ कार्यकर्ताओं में जोश भरे ताकि वह चुनाव में जी-जान से लग जाए.

Advertisement
Advertisement