scorecardresearch
 

राजस्थान: कांग्रेस का खजाना खाली, पायलट ने जनता से मांगी मदद

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने लोगों से मदद की अपील की है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिन पायलट ने एक वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement
X
सचिन पायलट (फाइल फोटो)
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पैसे की कमी की चिंता सताने लगी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक वीडियो जारी कर लोगों से क्राउड फंडिंग के जरिए पार्टी को पैसा देने की अपील की है.

पायलट की यह अपील कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मौजूदा हालात में कोई भी बड़ा उद्योगपति या अमीर व्‍यक्ति कांग्रेस को पैसा देने के लिए तैयार नहीं है. जबकि बीजेपी के पास खूब पैसा है.

क्‍या है वीडियो में

इस वीडियो में बताया गया है कि अब कांग्रेस सीधे जनता से क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाएगी. कैसे पैसा लोग कांग्रेस को दे सकते हैं, इसको वीडियो में पूरी तरह से समझाया गया है. वीडियो में पायलट ने कहा है कि हम राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाना चाहते हैं, इसीलिए एक बड़ा कदम उठाया है. इस अभियान में हमारा साथ दीजिए.

Advertisement

बीजेपी उद्योगपतियों के साथ

वीडियो में यह भी बताया गया है कि बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इसके मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने विज्ञापन में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गौतम अडानी और अनिल अंबानी के फोटो लगाकर कांग्रेस बता रही है कि बीजेपी उद्योगपतियों के साथ है, इसलिए उनके पास पैसा है. वहीं कांग्रेस आम आदमी के साथ है. ऐसे में आम लोग कांग्रेस की मदद कर पार्टी से जुड़े.

वहीं एक अन्‍य वीडियो में सचिन पायलट ने मीडिया से बात की है. इस वीडियो में भी उन्‍होंने फंड जुटाने की अपील की है.इसका वीडियो उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

गहलोत ने भी की थी अपील

इससे पहले कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी कहा था सरकार ने इस तरह का माहौल पैदा कर दिया है कि लोग मदद के लिए सामने नहीं आ पा रहे हैं. अशोक गहलोत ने भरी सभा में कांग्रेस के नेताओं से अपील की थी कि पार्टी का खजाना खाली है, टिकट चाहने वाले पार्टी के लिए पैसे का इंतजाम करें.

Advertisement
Advertisement