राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुए थे. कोटा उत्तर विधानसभा सीट से इस बार कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कांग्रेस से गहलोत सरकार में पहली पंक्ति के कद्दावर मंत्री रहे पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के प्रहलाद गुंजल को 17945 वोट से मात दी है.
हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो ये राजस्थान का वो इलाका है, जो सत्तारुढ़ दल भाजपा का गढ़ रहा है. कुछेक चुनाव को छोड़कर हाड़ौती में भाजपा का हमेशा ही डंका बजता आया है. क्योंकि इस क्षेत्र का कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिला पहले संघ का और फिर जनसंघ का मजबूत गढ़ रहा है. पिछली बार हाड़ौती के चारों जिलों की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा था. ऐसे में भाजपा, संघ और सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के इस मजबूत गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ने पूरे चार साल यहां पर विशेष नजर रखी.हाड़ौती क्षेत्र के कोटा जिले की बात करें तो यह जिला एजुकेशन हब के नाम से पूरे भारत में मशहूर है. उच्च शिक्षा में कोचिंग की संस्थाने एक उद्योग की तरह कोटा में विकसित हुई हैं जिसे यहां की अर्थव्यवस्था की धुरी माना जाता है. इसके साथ ही हाड़ौती के प्रमुख कोटा स्टोन उद्योग का भी केंद्र है.
कोटा जिले में 6 विधानसभा सीट- पिपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और रामगंज मंडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र संख्या 189 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 336629 है, जिसका 75.13 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 24.87 प्रतिशत हिस्सा शहरी है.
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार कोटा उत्तर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 222165 है और 234 पोलिंग बूथ हैं. यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां मुसलमान वोटरों की संख्या लगभग 55000 है, इसके बाद ओबीसी 45000 और एससी-एसटी 35000 हैं.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कोटा उत्तर सीट पर बीजेपी से प्रह्लाद गुंजल ने गृहमंत्री शांतिलाल धारिवाल को 14861 वोटों से पराजित किया. बता दें सीएमओ को धमकी देने के मामले में बाहुबली विधायक प्रह्लाद गुंजल को 2014 बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया था. 2013 में प्रह्लाद गुंजल 79295 और कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल को 64434 वोट मिले थें.
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल ने बीजेपी प्रत्याशि और पूर्व कोटा मेयर सुमन श्रृंगी को 21731 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल को 68560 और बीजेपी की सुमन श्रृंगी को 46829 वोट मिले थें.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.