राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा हो चुकी है. विधायक दल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक गहलोत के मुताबिक दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया.
अशोक गहलोत ने राहुल गांधी और विधायकों का शुक्रिया अदा किया. गहलोत ने कहा कि हम राजस्थान में सुशासन लाएंगे और जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगे.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की घोषणा के दौरान जयपुर में दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मैं राहुल गांधी और विधायक दल के सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री चुना है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है, ये तीनों चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाले चुनाव थे.
पायलट ने कहा कि हम लोगों को जो जिम्मेदारी दी है कि राजस्थान में प्रगति, शांति, भाईचारा, नौजवानो के लिए अवसर, किसानों के लिए संकट से मुक्ति समेत तमाम मुद्दों पर जनता ने विश्वास जताया है. तीनों राज्यों के परिणाम देश को संतोष देने वाले परिणाम हैं.
बहुत से आशावान लोग और आशाहीन लोगों में परिवर्तन आया है. लोगों को उम्मीद है कि 2019 के चुनाव में बहुत बेहतर बहुमत लेकर कांग्रेस और यूपीए केंद्र में सरकार बनाएगी. राजस्थान की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.
पायलट ने कहा कि चुनावों के हमें काम करने का अवसर मिला है और ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे जब भी मौका मिला चाहे वो सांसद के रूप में हो, मंत्री के रूप में हो, भारतीय सेना के एक अफसर के रूप में हो और आज जो मुझे उप मुख्यमंत्री बनाने का काम किया गया है, हर जगह मैंने देश, राज्य और विकास के मुद्दों पर काम किया है.
पायलट ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र तुरंत प्रभाव से पूरी तरह से लागू करेंगे. इसकी जिम्मेदारी मुझे और गहलोत जी को मिली है. बीजेपी कहती थी कि 180 सीट जीतकर आएंगे लेकिन इस चुनाव में मेरा और अशोक गहलोत का जादू पूरी तरह चल गया है.
सचिन ने कहा कि अब हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि लोकसभा चुनावों की तैयारी करें. हमने सभी क्षेत्रीय दलों का समर्थन हासिल किया है. इस प्रकार हम लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.