राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस की जो लहर देखने को मिली थी, वैसे ही आंकड़े गिनती में देखने को मिले. जिसका नतीजा ये हुआ कि मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला.
Rajasthan Vidhan Sabha Results Live Updates: रुझान में कांग्रेस की सरकार
मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. पहले रुझान से ही कांग्रेस ने लीड बना ली और धीरे-धीरे ये लीड बढ़ती चली गई. काउंटिंग को करीब आधा घंटा ही बीता था कि जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न के मोड में नजर आने लगे. इतना ही नहीं, कई कार्यकर्ता आतिशबाजी लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए.
Jaipur: Congress workers celebrate outside Sachin Pilot's residence as initial trends show the party leading #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/BeT2GR0gxy
— ANI (@ANI) December 11, 2018
मतदान से पहले ही जीत सुनिश्चित मानकर चल रही कांग्रेस में लड्डू का इंतजाम भी पहले ही कर लिया गया था. जिसके बाद नतीजों का रुझान देखकर पार्टी में जोश भर गया और तमाम कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के घर के बाहर जमा होने लगे और जश्न मनाने लगे.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.