राजस्थान विधानसभा चुनाव में सादुलशहर से कांग्रेस के जगदीश चन्द्र ने जीत दर्ज की है. गंगानगर जिले की सादुलशहर सीट से भारतीय जनता पार्टी के गुरवीर सिंह बराड़ उम्मीदवार थे, जबकि कांग्रेस से जगदीश चंद्र मैदान में थे. सीपीएम ने अवतार सिंह को उतारा था.
गंगानगर जिले का चुनावी समीकरण
गंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीट आती हैं. यहां चार सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 2 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं. सामान्य सीटों में सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़ है जबकि रायसिंगनगर और अनूपगढ़ आरक्षित सीट हैं.
Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन
पिछले चुनाव इन 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि दो सीटें नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी (NUZP) के खाते में गई थी. यानी कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
सादुलशहर सीट
इस विधानसभा का नाम महाराजा गंगा सिंह के बेटे महाराजा सार्दुल सिंह के नाम पर रखा गया है. यह इलाका कृषि आधारित औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता है. यह छोटा शहर पाकिस्तान की सीमाई क्षेत्र में है, जो आजादी से पहले बीकानेर रियासत का हिस्सा था. यहां की आबादी में बड़ा हिस्सा हिंदू और सिखों का है.
2013 चुनाव का रिजल्ट
गुर्जंत सिंह (बीजेपी)- 47,184 (29.0%)
जगदीश चंद्र (कांग्रेस)- 42,376 (26.0%)
किरन (NUZP)- 28,022 (17.2%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
संतोष कुमार (कांग्रेस)- 49,174 (35.8%)
गुर्जंत सिंह (बीजेपी)- 46,299 (33.7%)
हेतराम बेनीवाल (CPM)- 22,637 (16.5%)
Rajasthan Election Result 2018: आज मतगणना, क्या पलटेगा पासा?
विधानसभा का समीकरण
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.