scorecardresearch
 

बागियों को मनाने में जुटे पायलट-वसुंधरा, कोई माना तो कइयों का इनकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र भर चुके चेहरों के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तारीख है. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के लिए अपने बागियों को मनाने का भी अंतिम मौका है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ
वसुंधरा राजे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बागियों को मनाने और नाम वापसी का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस की तरफ से दिल्ली से आए नेता गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कमान संभाल रखी है तो दूसरी ओर, मुख्यमंत्री निवास में पिछले 2 दिनों से बंद वसुंधरा राजे एक-एक करके अपने नाराज बीजेपी के विधायकों को मनाकर घर वापसी करवा रही हैं.

अब तक कांग्रेस के 16 बागी और 8 बीजेपी के बागी नाम वापसी के लिए तैयार हो गए हैं. इनमें से बड़ा नाम है कोटा के लाडपुरा से विधायक भवानी सिंह राजावत और फायर ब्रांड हिंदुत्व के नेता रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा. अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद आहूजा आज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लेंगे. इसी तरह से विराट नगर के विधायक कांग्रेस नेता रामचंद्र सराधना और हाजी कयूम ने नाम वापस लेने के लिए हां भर दी है.

Advertisement

गुरुवार शाम दोनों ही पार्टियों की कोशिश है कि मान मन्नौवल कर अपने-अपने दल के बागियों को बैठा दिया जाए. बीजेपी ने अपने बड़े नेता ओम माथुर को भी इस काम में लगा दिया है तो दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी बागियों को फोन कर रहे हैं. बागियों से कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा. साथ ही कई चेहरों को सरकार बनने पर बोर्ड और आयोग में चेयरमैन बनाने के लिए प्रस्ताव दिए जा रहे हैं.

कांग्रेस के किशनगढ़ से बागी नेता नाथूराम सिनोदिया, दूदू से बाबूलाल नागर और विधाधर नगर से विक्रम सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की बात मानने से इनकार कर दिया है. उधर, वसुंधरा सरकार के मंत्री हेमसिंह भड़ाना, धन सिंह रावत, सुरेंद्र गोयल और विधायक निमामा ने नाम वापसी से इनकार कर दिया है. आज शाम तक दोनों दल कोशिश कर रहे हैं किसी भी तरह से नेताओं को मना कर उन्हें वापस लाया जाए.

नाम वापसी के बाद शुक्रवार से वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट राजस्थान के दौरे पर धुआंधार प्रचार के लिए निकल पड़ेंगे. 23 नवंबर से पूरे राजस्थान के दौरे के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट के पास हेलिकॉप्टर पहुंच गए हैं.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement