scorecardresearch
 

राजस्थान: बसपा विधायकों के विलय पर SC में याचिका, BJP नेता बोले- ना मिले वोट का अधिकार

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले राजस्थान की सियासत में फिर हलचल मची है. बसपा विधायकों के विलय का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.

Advertisement
X
अभी अशोक गहलोत के साथ हैं बसपा विधायक (फाइल)
अभी अशोक गहलोत के साथ हैं बसपा विधायक (फाइल)

Advertisement

  • राजस्थान में शुरू हुई सियासी हलचल
  • 14 अगस्त से है विधानसभा का सत्र

राजस्थान में सियासी उठापटक अभी तक थमी नहीं है. 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र शुरू होना है, ऐसे में कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के खेमे में हलचल बढ़ी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने बहुजन समाज पार्टी के उन विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है, जिन्होंने कांग्रेस में विलय किया था.

बीजेपी विधायक की ओर से हरीश साल्वे ने अदालत में कहा कि बसपा ने खुद विधायकों के विलय से इनकार किया है, ऐसे में ये मान्य नहीं हो सकता. अदालत अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा.

इंडिया टुडे से बात करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि वो चाहते हैं कि इन 6 विधायकों को वोट ना डालने दिया जाए, इसलिए सुप्रीम कोर्ट तक आवाज़ पहुंचाई है.

Advertisement

बता दें कि इस मामले में मदन दिलावर की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में भी याचिका डाली गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने विलय पर कोई स्टे नहीं लगाया. हालांकि, स्पीकर-बसपा विधायकों को नोटिस जरूर दिया है. इस बीच बीजेपी विधायक ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

ये भी पढ़ें: विधायक दल की बैठक में उठी मांग, पायलट खेमे की वापसी के दरवाजे बंद हों, अब लें एक्शन

कौन मारेगा राजस्थान में बाजी?

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा में भी हलचल शुरू हुई है. बीजेपी पहले अपने कुछ विधायकों को मध्य प्रदेश और गुजरात भेज रही थी, कुछ चले भी गए थे लेकिन वसुंधरा समर्थक विधायकों ने जाने से इनकार कर दिया. इस वजह से अब 11 तारीख को जयपुर में ही बीजेपी-RLP विधायकों की बैठक बुलाई है, ये बैठक मंगलवार शाम चार बजे होगी. बीजेपी को डर है कि वसुंधरा समर्थक कुछ विधायक अशोक गहलोत के पाले में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़े हुए 1 साल, दोबारा संभालेंगे पार्टी की कमान?

दूसरी ओर गहलोत गुट पहले ही विधायकों को इकट्ठा करने में लगा हुआ है और लंबे वक्त से सभी विधायक होटल में हैं. हालांकि, सचिन पायलट गुट की ओर से काफी दिनों से कोई पत्ता नहीं खोला गया है लेकिन बीते दिनों बयान दिया गया था कि वो विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. ऐसे में अब हर किसी की नजर 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर है.

Advertisement
Advertisement