पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने देश के सरकारी अफसरों में भी अपना जाल फैला लिया है. राजस्थान के जैसलमेर से जासूसी के आरोपों मे एटीएस ने एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वह पहले सेना में तैनात था.
राजस्थान एटीएस और उत्तर प्रदेश एटीएस ने जैसलमेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पोखरण तहसील में एक संयुक्त अभियान में पटवारी गोवर्धन सिंह को कथित रूप से जासूसी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए हिरासत में ले लिया है. राजस्थान एटीएस और एसओजी (विशेष अभियान समूह) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गोवर्धन सेना का पूर्व हवलदार भी है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकरोधी दस्ता), राजस्थान एटीएस, राज्य खुफिया एजेंसी गोवर्धन से पूछताछ कर रहे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि पोखरण में दो बार हुए परमाणु परीक्षणों को देखते हुए यह एक बेहद संवेदनशील इलाका है. सेना के पूर्व हवलदार को उसकी संदिग्ध भूमिका और कथित जासूसी गतिविधियों के लिए सरकारी गोपनीयता कानून के तहत हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए पटवारी से कुछ महत्वपूर्ण कड़ियों का पता चला है.