उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की वारदात के बाद लगातार कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना से इतर राजस्थान में भी कुछ रेप की वारदातें सामने आई हैं. राजस्थान के बारां में दो लड़कियों के साथ रेप किया गया, जिसपर काफी बवाल मचा है. अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों घटनाओं की तुलना करने पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि बारां का मामला पूरी तरह से अलग है, लेकिन राज्य सरकार जांच कर रही है.
बारां की घटना को लेकर अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से तुलना की जा रही है. जबकि बारां में बालिकाओं ने स्वयं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही.
अशोक गहलोत ने बताया कि बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया एवं अनुसंधान में सामने आया कि लड़के भी नाबालिग हैं, जांच आगे भी जारी रहेगी.
जबकि बारां में बालिकाओं ने स्वयं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही। बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया एवं अनुसन्धान में सामने आया कि लड़के भी नाबालिग हैं, जांच आगे भी जारी रहेगी।
2/
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020
राजस्थान के सीएम ने कहा कि घटना होना एक बात है और कार्रवाई होना दूसरी, घटना हुई तो कार्रवाई भी तत्काल हुई. इस केस को मीडिया का एक वर्ग और विपक्ष हाथरस जैसी वीभत्स घटना से कम्पेयर करके प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान के बारां में दो युवतियों ने दो युवकों पर रेप करने का आरोप लगाया है. लड़कियों की ओर से आरोप लगाया गया है कि झांसा देकर युवक उन्हें अलग-अलग शहरों में ले गए और रेप करते रहे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है, लेकिन पुलिस की कहानी कुछ और बयां कर रही है.
बारां मामले को लेकर अब पुलिस की टीम फिर से पीड़ितों के घर पहुंची है. पुलिस ने घरवालों से कहा है कि दोबारा मुकदमा दर्ज करना चाह रहे हैं, अगर लिखकर देंगे तो पुलिस फिर से जांच करेगी.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को थाने से जाने दिया है. पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में युवतियों ने सहमति के साथ युवकों के साथ जाने की बात कबूली थी.