रविवार को बाड़मेर (Rajasthan Barmer) जिले के चौहटन थाना इलाके के केरानाडा गांव में 3 साल का मासूम घर में खेल रहा था. अचानक खेलते खेलते मासूम पानी से भरी टंकी (Water Tank) में गिर गया. इस दौरान मासूम को बचाने के लिए उसकी मां ने भी टंकी में छलांग लगा दी. टंकी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों के शवों (Dead Body) को कब्जे में लिया और चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार, इस मामले में सुबह से शाम तक पुलिस और मृतका का ससुराल पक्ष महिला के मायके वालों के आने का इंतजार कर रहे थे. शाम होते होते जब परिजन सीएचसी की मोर्चरी पहुंचे तो मामले में नया मोड़ आ गया. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बच्चे और बेटी की हत्या का आरोप लगाया. मृतका के मायके वालों ने चौहटन थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने मायके पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ससुराल पक्ष ने पुलिस को दी थी ये जानकारी
मायके पक्ष के देरी से पहुंचने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. अब पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर कार्रवाई करेगी. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ससुराल पक्ष ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 3 वर्षीय कृष्ण कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. अचानक वह पानी की टंकी में गिर गया. इसके बाद बेटे को बचाने के लिए मां भी टंकी में कूद गई, लेकिन टंकी में अधिक पानी होने के कारण डूबने से दोनों की मौत हो गई.
'दहेज के लिए किया जा रहा था परेशान'
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी चतरु की शादी 6 साल पहले केरानाडा निवासी जोगाराम से हुई थी. पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसकी बेटी को कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे. आखिरकार ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी के साथ मारपीट कर मासूम बच्चे और बेटी को टंकी में डाल दिया.
बच्चे और बेटी की हत्या का लगाया आरोप
चौहटन थाना अधिकारी भूटाराम के मुताबिक, मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कम दहेज लाने की बात कहकर ससुराल पक्ष बेटी को आए दिन प्रताड़ित कर रहा था. थानाधिकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर बच्चे और बेटी की हत्या का आरोप लगाया. पति, सास ससुर, जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.