scorecardresearch
 

राजस्थान: बच्चे को निमोनिया होने के बाद मां ने गर्म सलाखों से दागा, अस्पताल में भर्ती

राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में अंधविश्‍वास के चलते निमोनिया (Pneumonia)  के इलाज के नाम पर एक बार फिर मासूम बालक को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भीलवाड़ा में मां ने बच्चे को सलाखों से दागा
  • इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया

राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में अंधविश्‍वास के चलते निमोनिया (Pneumonia)  के इलाज के नाम पर एक बार फिर मासूम बालक को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम बच्‍चों को गर्म सलाखों से दागने के ऐसे कई दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

बाल कल्‍याण समिति के सदस्‍य मोहम्‍मद फारुख ने कहा कि नीमच जिले के घाटोदी गांव के निवासी शंभु भील जो भीलवाड़ा शहर में मजदूरी का कार्य करता है. उसके सात माह के बेटे सुनील की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिसे महात्‍मा गांधी अस्‍पताल में उपचार के लिए लाया गया. इसे निमोनिया होने पर गर्म सलाखों से दागा गया था. बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है. उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

उन्होंने आगे बताया कि हमने उसके माता-पिता से पूछा तो पिता ने कहा कि वह तो काम पर चल गया था और मां ने यह बताया था कि बेटे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने आगे बताया कि मासूम की मां को किसी ने बताया था कि ऐसे सांस की तकलीफ होने पर गर्म सलाखों से दागने से बच्‍चा ठीक हो जाता है. 

Advertisement

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे केस

इससे पहले जुलाई महीने में भी राजस्थान के भीलवाड़ा में ही ऐसा मामला सामने आया था. तभी भी निमोनिया के इलाज के नाम पर 5 माह की मासूम बच्ची को गर्म सलाखों से दाग दिया गया था. बताया गया था कि उस बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी जिसके बाद मां ने खुद ही इलाज करते हुए बच्ची को गर्म सलाखों से दाग दिया. इस बारे में बच्ची की मां ने कहा था कि मैने इसको गर्म सलाखों से दागा था. पहले वह ठीक हो गई थी. फिर से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद फिर से उसे सलाखों से दाग दिया.

(रिपोर्ट: प्रमोद तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement