राजस्थान में पंचायती राज चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर पार्टी काफी खुश है. प्रदेश प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान है और अगर राजस्थान में आज चुनाव हो जाएं तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
अरुण सिंह ने यह भी कहा कि पंचायती चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत की दिल्ली तक चर्चा है और इस की जीत की राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रशंसा कर रहा है.
हालांकि रविवार को आए निकाय चुनावों के मुताबिक बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है प्रदेश में हुए 50 निकाय चुनावों में कांग्रेस को पहला स्थान तथा निर्दलीयों को दूसरा स्थान मिला है.
अरूण सिंह ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में प्रदेश में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया एवं उनकी पूरी टीम ने शानदार काम किया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम को अभिनन्दन एवं बधाई है.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से आमजन, किसान एवं युवा हताश एवं परेशान है. प्रदेश में ऐसे हालात बन चुके हैं कि अगर आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं तो बीजेपी तीन-चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है.
अरूण सिंह ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इर्द गिर्द घूम रहा है. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से परिवारवाद की पार्टी है एवं बीजेपी दुनिया की एक ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर कार्य करती है.