scorecardresearch
 

राजस्थान के विधायक की अपील, 'बाइक चलाते वक्त मत पहनो हेलमेट'

राजस्थान के विधायक भवानी सिंह राजवत ने लोगों से अपील की है कि वो बाइक चलाते वक्त हेलमेट ना पहनें. उनका मानना है कि हेलमेट की आड़ में क्रिमिनलों को पुलिस से भागने में मदद की थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान के विधायक भवानी सिंह राजवत ने लोगों से अपील की है कि वो बाइक चलाते वक्त हेलमेट ना पहनें. उनका मानना है कि हेलमेट की आड़ में क्रिमिनलों को पुलिस से भागने में मदद की थी.

Advertisement

सेंटर फॉर रोड सेफ्टी की सेमिनार में सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'दिल ना करे, तो लोगों को हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं है.' लाडपुरा से बीजेपी विधायक राजवत कहा है कि इस भीषण गर्मी में हेलमेट एक बोझ की तरह लोगों के सिर पर रखा रहता है.

कोटा के ट्रैफिक एएसपी यदराम फसल ने समारोह में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े बताए और इस बात पर भी जोर दिया कि इनमें से ज्यादातर मौत हेलमेट ना पहनने की वजह से होता है. रावत ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि सरकार एयर कंडिशन कमरे में बैठकर कानून बनाती है.

कोटा व्यापार संघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने भी राजवत का समर्थन किया. वहीं, बीजेपी नेता और कोटा नगर निगम की डिप्टी मेयर सुनीता व्यास ने राजवत का बचाव करते हुए कहा कि विधायक ने केवल कोटा की तंग गलियों और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर हेलमेट ना पहनने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement