दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच राजस्थान बीजेपी नेता और विधायक मदन दिलावर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र किया जा रहा है. दिलावर ने कहा कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से आंदोलनकारियों को एकत्रित होने से रोके, ताकि देशवासियों को बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचाया जा सके.
क्या बोले बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक दिलावर ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन में बैठे लोग हर रोज चिकन बिरयानी, ड्राई फ्रूट और अन्य लजीज खानों की पार्टियां कर रहे हैं. इससे बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है. यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मनाई जा रही है.
There may be terrorists, robbers and thieves among them and they may also be enemies of farmers. All these people want to ruin the country. If govt doesn't remove them from the agitation sites, then bird flu can become a big problem: Rajasthan BJP MLA Madan Dilawar (09.01.2021) https://t.co/WneJvgMRzB
— ANI (@ANI) January 9, 2021
किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी
यही नहीं दिलावर ने किसान आंदोलन में शामिल लोगों में आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा, 'उनके बीच आतंकवादी, लुटेरे और चोर हो सकते हैं और वे किसानों के दुश्मन भी हो सकते हैं. ये सभी लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं. अगर सरकार उन्हें आंदोलन स्थलों से नहीं हटाती है, तो बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकता है.' आपको बता दें कि विधायक दिलावर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी हैं.
देखेंः आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में एक महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, जिसको लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. लेकिन इस बीच बीजेपी नेता मदन दिलावर के विवादित बयान से राजनीति गर्मा गई है.
ये भी पढ़ें