scorecardresearch
 

राजस्थान बीजेपी में जारी टकराव के बीच जब गहलोत ने वसुंधरा के कार्यकाल को सराहा, कहा- पानी पी-पीकर नहीं कोसूंगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए, विपक्ष पर तंज भी कसे. लेकिन इस सबके बीच उन्होंने वसुंधरा राजे की तारीफ की और उनके काम की भी तारीफ की.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान सरकार ने पेश किया अपना बजट
  • अशोक गहलोत ने की वसुंधरा सरकार की तारीफ

राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ वक्त से लगातार हलचल जारी है. पहले कांग्रेस पार्टी में घमासान देखने को मिला और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में भी अलग-अलग गुट बनते दिख रहे हैं. इस सबके बीच बुधवार को राज्य सरकार ने अपना बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए, विपक्ष पर तंज भी कसे. लेकिन इस सबके बीच उन्होंने वसुंधरा राजे की तारीफ की और उनके काम की भी तारीफ की.

अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में जब महिलाओं के क्षेत्र में काम की बात की, तब उन्होंने कहा कि हमारे से पिछली सरकार (वसुंधरा सरकार) ने इस क्षेत्र में बढ़िया काम किया, जिसकी हम तारीफ करते हैं. और उसे ही आगे बढ़ाते हैं. इस सीधी तारीफ के अलावा भी अशोक गहलोत ने कई बार बजट भाषण में भाजपा पर तंज कसे.

Advertisement

बजट भाषण के दौरान अशोक गहलोत बार-बार पानी पीते नज़र आए, इसी पर उन्होंने तंज कसा कि जब वसुंधरा राजे जी बजट पेश करती थीं उन्हें पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती थी. मैं बार-बार पानी पीकर विपक्ष को कोस नहीं रहा हूं, बल्कि आप सभी के प्रति आदर रखता हूं. 

गौरतलब है कि ये सब तब हुआ है जब बीते दिनों अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में वसुंधरा पर तंज कसते हुए बयान दिए थे, उसके अलावा वसुंधरा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. 

...और क्या बोले अशोक गहलोत
अपने बजट भाषण में भाजपा पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के अच्छे फैसलों पर आप ताली भी बजा दीजिए, क्या उसके लिए भी व्हिप जारी हो गया है. गहलोत ने कहा कि अभी तो कोई चीफ व्हिप ही नहीं है आपका, ऐसे में व्हिप कौन ही जारी करेगा.

इसके अलावा राजस्थान सीएम ने कहा कि आप दिल्ली वालों को समझाइए कि प्यार से काम करें. नफरत से देश नहीं चल सकता है. हम भी विपक्ष के लिए कोई नफरत नहीं रखते हैं. अशोक गहलोत के भाषण के दौरान विधानसभा में भी कई बार ठहाके गूंजे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement