scorecardresearch
 

जयपुर: प्रदेश अध्यक्ष के बहाने वसुंधरा ने किया शक्ति प्रदर्शन

नए प्रदेशअध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में ही बनाया जा सकता है. मदनलाल सैनी ने कहा कि मेरे साथ एक ही दिक्कत है कि बीजेपी की युवा पीढ़ी के चालढाल मेरी समझ में नहीं आती है.

Advertisement
X
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे

Advertisement

अपनी पसंद की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनवाने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. नए प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को एयरपोर्ट से जयपुर दफ्तर तक भारी तामझाम के साथ वसुंधरा जयपुर पार्टी मुख्यालय तक लेकर आईं.

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने से पहले वसुंधरा ने मदनलाल सैनी का राजतिलक भी किया. शनिवार का दिन होने की वजह से काले लिबास में वसुंधरा मौजूद रहीं. 75 दिनों बाद वसुंधरा अपनी पसंद के ओबीसी के माली समाज के 74 साल के मदनलाल सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनवाने में सफल रहीं.

करीब 75 दिनों बाद बीजेपी दफ्तर में रौनक दिखी. इसे बीजेपी की एकता दिखाने के लिए वसुंधरा के सारे खास मंत्री और सांसद-विधायक मौजूद रहे.

नए प्रदेशअध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में ही बनाया जा सकता है. मदनलाल सैनी ने कहा कि मेरे साथ एक ही दिक्कत है कि बीजेपी की युवा पीढ़ी के चालढाल मेरी समझ में नहीं आती है.

Advertisement

इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी को 180 सीटों के लक्ष्य के साथ चुनाव में जाना है. इस मौके पर वसुंधरा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए अपने करीबी अशोक परनामी की भी जमकर तारीफ की. इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए पसंद गजेंद्र सिंह के समर्थक दूर ही रहे. इस पूरे स्वागत के दौरान करीब 50 बीजेपी नेतआओं-कार्यकर्ताओं के जेब भी कटे.

उधर राजपूतों के एक बड़े संगठन क्षत्रिय स्वंय सेवक संध के संरक्षक रोल साहेबसर ने वीडियो जारी कर विधानसभा चुनाव में राजपूतों को बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है. राजपूत समाज में गजेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनने का विरोध करने को लेकर राजपूतों में रोष है. माली समाज से ही आनेवाले 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने जातीय अधार पर प्रदेश अध्यक्ष बनाया, लेकिन प्रदेश की जनता जाति से ऊपर उठकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.

Advertisement
Advertisement