राजस्थान के धौलपुर में एक युवती ने सात फेरे लेने से पहले अनपढ़ दूल्हे को भरे मंडप से भगा दिया. अपने होने वाले पति रमेश के अनपढ़ होने की जानकारी मिलते ही दुल्हन अनीता ने शादी की हसरतों को तोड़कर बारात को बैरंग लौटा दिया.
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के छेरा गांव के रहने वाले दूल्हे रमेश को भरे मंडप में उसकी दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. रमेश के परिजन बारातियों के साथ दुल्हन लाने राजस्थान के धौलपुर पहुंचे थे. गौरतलब है कि रमेश और अनीता का एक साल पहले रिश्ता हुआ था.
हालांकि अनीता के घर वालों ने उसे रमेश के अनपढ़ होने के बारे में जानकारी नहीं दी थी. शादी के दिन देर रात बारात के दुल्हन के घर पहुंच जाने के बाद उसे अपने दूल्हे के अनपढ़ होने की जानकारी मिली. इस पर दुल्हन ने मंडप में अनपढ़ दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के इनकार के बाद बारातियों और लड़की पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दुल्हन ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए पुलिस को दूल्हे के अनपढ़ होने की वजह से शादी ना करने का बयान दिया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर बारात को बैरंग लौटा दिया.