scorecardresearch
 

राजस्थानः दुल्हन ने अनपढ़ दूल्हे को मंडप से खदेड़ा

राजस्थान के धौलपुर में एक युवती ने सात फेरे लेने से पहले अनपढ़ दूल्हे को भरे मंडप से भगा दिया. अपने होने वाले पति रमेश के अनपढ़ होने की जानकारी मिलते ही दुल्हन अनीता ने शादी की हसरतों को तोड़कर बारात को बैरंग लौटा दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान के धौलपुर में एक युवती ने सात फेरे लेने से पहले अनपढ़ दूल्हे को भरे मंडप से भगा दिया. अपने होने वाले पति रमेश के अनपढ़ होने की जानकारी मिलते ही दुल्हन अनीता ने शादी की हसरतों को तोड़कर बारात को बैरंग लौटा दिया.

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के छेरा गांव के रहने वाले दूल्हे रमेश को भरे मंडप में उसकी दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. रमेश के परिजन बारातियों के साथ दुल्हन लाने राजस्थान के धौलपुर पहुंचे थे. गौरतलब है कि रमेश और अनीता का एक साल पहले रिश्ता हुआ था.

हालांकि अनीता के घर वालों ने उसे रमेश के अनपढ़ होने के बारे में जानकारी नहीं दी थी. शादी के दिन देर रात बारात के दुल्हन के घर पहुंच जाने के बाद उसे अपने दूल्हे के अनपढ़ होने की जानकारी मिली. इस पर दुल्हन ने मंडप में अनपढ़ दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के इनकार के बाद बारातियों और लड़की पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दुल्हन ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए पुलिस को दूल्हे के अनपढ़ होने की वजह से शादी ना करने का बयान दिया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर बारात को बैरंग लौटा दिया.

Advertisement
Advertisement