राजस्थान की सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में करीब डेढ़ घंटे के भाषण में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया. अपने संबोधन के दौरान अशोक गहलोत ने सामने बैठे विपक्ष पर भी कई तंज कसे.
जब अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे थे तब उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि वो सभी के लिए योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं, ऐसे में विपक्ष के विधायक भी ताली बजा सकते हैं. गहलोत बोले कि उन्हें नहीं पता कि क्या किसी ने व्हिप जारी कर दिया है, ताली ना बजाने का. क्योंकि चीफ व्हिप भी नहीं है अभी विपक्ष के पास.
बजट भाषण के दौरान अशोक गहलोत बार-बार पानी पीते नज़र आए, इसी पर उन्होंने तंज कसा कि जब वसुंधरा राजे जी बजट पेश करती थीं उन्हें पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती थी. मैं बार-बार पानी पीकर विपक्ष को कोस नहीं रहा हूं, बल्कि आप सभी के प्रति आदर रखता हूं.
हमारी सोच है कि प्रदेश के किसान भाइयों, व्यापारियों-उद्यमियों, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, वंचित वर्गों आदि सभी तबकों को साथ लेकर हम प्रदेशवासियों के जीवन को खुशहाल बना सकें। #RajasthanBudget2021 pic.twitter.com/1um2AaOkEC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2021
राजस्थान के मुख्यमंत्री के निशाने पर इस दौरान केंद्र की सरकार भी रही. अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली वालों को समझाओ कि देश सद्भावना से चलता है, नफरत और गुस्से से नहीं चलता है. लोकतंत्र में असहमति देशद्रोह नहीं होता है.
बजट भाषण में गहलोत ने किए बड़े ऐलान
गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए. जिसमें अगले साल से अलग कृषि बजट से लेकर किसानों को बिजली बिल दो महीने में एक बार देने की बात है. इसके अलावा रोजगार के लिए 50 हजार रुपये तक का बजट मुक्त लोन भी लोगों को दिया जाएगा.
राज्य सरकार की ओर से दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए भी राहत का ऐलान किया गया है. राज्य में सीट बेल्ट, हेल्मेट के बड़े चालानों पर छूट दी जाएगी. राज्य सरकार की ओर से इस बार सभी विधायकों को ऐपल का टैब भी दिया गया.
गहलोत सरकार द्वारा कोरोना संकट काल के बीच स्पेशल कोविड पैकेज का ऐलान किया गया है, इसके तहत कोविड पीड़ितों को आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही राज्य में अब यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लागू किया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख रुपये का इलाज बीमा मिल सकेगा.