scorecardresearch
 

वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत, किसान मोर्चे के नेता ने शाह को लिखा खत

बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के कोटा जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर वसुंधरा राजे की कार्यप्रणालीपर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी

Advertisement

राजस्थान में लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के हारते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ बगावत शुरू हो गई. बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के कोटा जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को लिखे खत में राजे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. अशोक चौधरी ने लिखा है कि आम लोग बीजेपी की रीति नीतियों के साथ हैं किंतु प्रदेश संगठन के रवैये से खासा नाराज हैं. ऐसे में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को बदला जाए.

अशोक चौधरी ने कहा है कि अब जनमत के साथ विद्रोह प्रारंभ हो चुका है जैसा की विदित है प्रदेश बीजेपी में सत्ता में बैठे लोग संगठन को पनपने नहीं दे रहे और संगठन आज भी बिना प्रवक्ताओं के मूक दर्शक बनकर बैठा है.

Advertisement

अशोक चौधरी ने कहा कि वसुंधरा राजे की कार्यशैली से लोग खुश नहीं हैं और इसी के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा- प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी वसुंधरा की गुलामी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. और संगठन पर उनकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनकी कार्यशैली से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ब्यूरोक्रेट के चक्रव्यूह में आकर पार्टी और सरकार को ऐसे रास्ते पर ले आई हैं, जहां सिर्फ हार ही हार है और इसके सिवा कुछ नहीं.

अशोक चौधरी ने कहा कि संगठन के एक-एक कार्यकर्ता के मन में पार्टी और सरकार के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है, जिसे विधानसभा चुनाव से पहले दूर किया जाना चाहिए. प्रदेश का किसान, कर्मचारीगण के साथ कार्यकर्ता और संपूर्ण वर्ग नाराज है. बीजेपी के राजस्थान में बीजेपी ने ही हराया है. अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ से हारने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता सोच रहा है कि अब पार्टी कुछ तो सबक लेगी. राजस्थान का बीजेपी कार्यकर्ता राज्य में नेतृत्व परिवर्तन चाहता है. ऐसे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को बदल दिया जाए, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में नई ऊर्जा के साथ सामना किया जाए.

Advertisement
Advertisement