scorecardresearch
 

गहलोत कैबिनेट में फेरबदल से सचिन पायलट खुश, कहा- जो कमी थी वो पूरी हो गई

Rajasthan Cabinet News: राजस्थान में महीनों तक चली उथल-पुथल के बीच आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण होना है. इसी बीच सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की नई सूची से अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि कुछ कमियां थीं, वो पूरी हो गईं हैं.

Advertisement
X
नई कैबिनेट में पायलट खेमे के 5 विधायकों को शामिल किया गया है. (फाइल फोटो)
नई कैबिनेट में पायलट खेमे के 5 विधायकों को शामिल किया गया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायलट बोले- सबकी मंजूरी से बनी नई कैबिनेट
  • पायलट ने कहा, कांग्रेस में कोई गुट नहीं है

Rajasthan Cabinet News: राजस्थान में महीनों तक चली उथल-पुथल के बीच आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण होना है. इसी बीच प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कैबिनेट पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की नई सूची से अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि कुछ कमियां थीं, वो पूरी हो गईं हैं. कैबिनेट के फेरबदल को लेकर पायलट ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और अजय माकन (Ajay Maken) का धन्यवाद दिया.

Advertisement

पायलट ने कहा कि दलित समाज के चार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं जोकि हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. आदिवासी भाई बहनों को उचित प्रतिनिधित्व मिला है यह लोग हमारे साथ रहे हैं. जो तबका हमेशा से हमारे साथ रहा है उसको उसका हिस्सा देने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि नया मंत्रिमंडल सभी लोगों से चर्चा और मंजूरी मिलने के बाद बना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान के नेताओं ने मिलकर नया मंत्रिमंडल तैयार किया है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. सुबह मैंने देखा कि लोग दिखा रहे हैं पायलट गुट से इतना, अशोक गुट से इतना मगर जब 2018 का चुना हुआ था तो हमने सबके साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और सबके साथ मिलकर सरकार बनायी है. इसलिए कांग्रेस में हमारा एक ही गुट है और वो कांग्रेस आलाकमान का गुट है. पायलट ने कहा कि हमारा मकसद एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप पर लड़ा जाता है. 2018 में भी हमने कलेक्टिव लीडरशिप पर लड़ा था. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी की अगुवाई में चुनाव में जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि जो कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं उनको सही प्रतिनिधित्व मिले. जो बोर्ड हैं, निगम हैं, आयोग हैं, उसमें इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईनाम मिले. उन्होंने कहा कि मैं चाह रहा था कि एससी, एसटी, ओबीसी को सही जगह मिले. हमें खुशी है कि जो मुद्दे हमने उठाए, उस पर सुनवाई हुई है.

अब पायलट को क्या जिम्मेदारी मिलेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जहां भी मुझे जिम्मेदारी देने के लिए उचित समझेगी, वहां जाकर मैं काम करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है और उसकी छाप भी इस कैबिनेट में दिखाई दी है. पहले कैबिनेट में एक ही महिला थी और अब तीन महिला होंगी.

 

Advertisement
Advertisement