scorecardresearch
 

राजस्‍थान: पायलट का नाम लिए बिना गहलोत बोले- धैर्य रखने पर सबको हक मिलता है

Rajasthan Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) ने यह भी कहा कि जो मंत्रिमंडल बना है, इसमें मुझे भी नहीं पता था कि किसका नाम है ? प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अजय माकन और संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल के अलावा किसी को भी नहीं पता था कि मंत्रिमंडल में कौन होगा.

Advertisement
X
Rajasthan Cabinet Reshuffle
Rajasthan Cabinet Reshuffle
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार
  • इशारों इशारों में सचिन पायलट पर साधा निशाना
  • 'धैर्य रखने पर सबको हक मिलता है'

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्‍थान में अशोक गहलोत की कैबिनेट का विस्‍तार हो गया है. मंत्रिमंडल विस्‍तार में 11 कैबिनेट मंत्री बने हैं. वहीं  4 राज्‍यमंत्री बने हैं. इस मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के मंत्रियों के कोटे का भी ध्‍यान रखा गया. प्रियंका गांधी की छाप इस कैबिनेट विस्‍तार में दिखी है, क्‍योंकि पहली बार तीन महिलाओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. 

इसी बीच मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों की बैठक में कुछ पुराने बातें साझा की, उन्‍होंने सचिन पायलट पर तंज भी कसा, बोले- धैर्य रखने से सब कुछ मिलता है. वहीं निर्दलीय बसपा विधायकों के बारे में कहा कि उनका अहसान जीवनभर नहीं भूलूंगा.  

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के नाम लिए बिना कहा राजनीति में धैर्य रखने पर सबका नंबर एक दिन आता है. गहलोत यहीं नहीं रुके, एक बार फिर जोर देकर कहा धैर्य रखने की बात कह रहा हूं. धैर्य रखने पर सब को उसका हक मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जो मंत्रिमंडल बना है. इसमें मुझे भी नहीं पता था कि किसका नाम है ?  

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अजय माकन और संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल के अलावा किसी को भी नहीं पता था कि मंत्रिमंडल में कौन होगा. गहलोत ने फिर बिना नाम लिए सचिन पायलट गुट पर निशाना साधा और कहा अब सोनिया गांधी ने  फैसला कर दिया है तो अब देखना है किसभी लोग इस फ़ैसले का कितना साथ देते हैं. 

Advertisement

पुराना दर्द गहलोत ने जाहिर किया 

इस अवसर पर  अशोक गहलोत ने एक बार फिर से अपना दर्द जाहिर किया. इसे सबके सामने एक बार फिर जाहिर कर दिया. 40 दिन से ज्‍यादा समय तक हम होटलों में बंद रहे और उस दौरान जो बहुजन समाज पार्टी से आए हुए विधायक और निर्दलीय विधायकों ने साथ दिया उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा.  

जिलों के मंत्री नहीं बना पा रहा हूँ ,उनका एहसान मैं नहीं भूलूंगा. पायलट के सामने ही उनके बगावत के दिनों की बातें साझा कर गहलोत ने एक बार फिर  पुराने जख्म कुरेद डाले.  गहलोत ने कहा कि 30 लोगों को ही जगह दे सकते हैं.  बड़ी संख्या में विधायकों के फोन आ रहे हैं. कई लोग मिलने आए लेकिन हमारी मजबूरी है.  मगर आगे हम उन्हें संसदीय सचिव और निकाय ,बोर्ड में जगह देंगे. 

पार्टी को मजबूत करना होगा

अजय माकन ने इस मौके  पर कहा कि हमें पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है. पद के लिए नहीं पार्टी की विचारधारा लेकर आगे चलना है.  कोई भी विधायक पद के बदले पार्टी के लिए काम करेगा तो उसे इनाम मिलेगा. जिन 3 मंत्रियों को हटाया गया है उनकी तारीफ करते हुए अजय माकन ने कहा कि संगठन में काम करना सौभाग्य की बात होती है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement