यूरिया के किल्लत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. गहलोत का कहना है कि चुनाव हारने की वजह से केंद्र सरकार यूरिया नहीं दे रही. वहीं, बीजेपी ने कहा कि गहलोत सरकार की नाकामी की वजह से ऐसा हो रहा है.
राजस्थान में यूरिया की किल्लत को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जनता सड़कों पर यूरिया के लिए धक्के खा रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने में लगी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के हक का यूरिया हरियाणा भेज रही है. मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद अनौपचारिक बातचीत में गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लिए जो यूरिया मिले थे और जो देने का वादा किया गया था वो चुनाव हारने के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं दे रही है. राजस्थान के हक का यूरिया हरियाणा भेजा जा रहा है.
यूरिया की किल्लत की वजह से बूंदी ,कोटा, झालावाड़ और बारां जैसे जिलों में रोजाना सड़कों पर कोहराम मच रहा है .पुलिस की मौजूदगी में यूरिया की राशनिंग हो रही है लेकिन फिर भी किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कोटा बूंदी के सांसद ओम बिरला ने गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कि दस दिन के अंदर ही गहलोत ने यह साबित कर दिया है कि वह अपनी हर नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार के माथे पर फोड़ेंगे. इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें एक बार अपने कृषि मंत्रालय का आंकड़ा देख लेना चाहिए था. केंद्र सरकार राजस्थान सरकार को यूरिया उपलब्ध करवा रही है मगर राजस्थान सरकार की नाकामी की वजह से ठीक से यूरिया का बंटवारा नहीं हो पा रहा है.