scorecardresearch
 

अशोक गहलोत ने घूंघट के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- अब वक्त बदल चुका है

सीएम गहलोत महिला अधिकारों के लिए काम कर रहे एक संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. संबोधन के दौरान सीएम ने घूंघट प्रथा पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्त बदल चुका है. अब महिलाएं पढ़-लिखकर हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • अशोक गहलोत ने कहा घूंघट का जमाना गया
  • जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे गहलोत
  • गहलोत ने कहा, गांव में आज भी घूंघट है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज में अभी व्याप्त घूंघट प्रथा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जयपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कहा कि घूंघट का जमाना गया. गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, "गांव में आज भी घूंघट है, एक महिला को घूंघट में कैद करने का, एक समाज को क्या अधिकार है? जब तक घूंघट रहेगा तब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ पाएंगी, जमाना गया घूंघट का."

गहलोत ने दिया इंदिरा गांधी का उदाहरण

जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत महिला अधिकारों के लिए काम कर रहे एक संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. संबोधन के दौरान सीएम ने घूंघट प्रथा पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्त बदल चुका है. अब महिलाएं पढ़-लिखकर हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण हमारे सामने है.

Advertisement

दिल्ली के वायु प्रदूषण से राजस्थान प्रभावित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानना है कि दिल्ली में प्रदूषित हवा का बुरा असर राजस्थान पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में समय व्यतीत करने के बाद जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के वायु प्रदूषण के ऊपर गहरी चिंता जताई है.

अशोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले को केवल दिल्ली सरकार के ऊपर ना छोड़े. उन्होंने कहा, 'जहां भारत सरकार के तमाम कार्यालय हैं. देश की राजधानी में दुनिया के लोग आते-जाते हैं. राजधानी का अपना महत्व होता है. वह अगर गैस चेंबर बन जाए तो आप सोच सकते हो कि क्या होगा? इस पर पूरे देश को चिंता है.'

Advertisement
Advertisement