scorecardresearch
 

राजस्थान: CM गहलोत बोले- राम के नाम पर अशांति फैलाना अच्छी बात नहीं

सीएम गहलोत ने कहा कि श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है, हम उनके नाम को भी इस रूप में ले आए हैं, जिससे लोगों के बीच में अशांति पैदा हो, गुस्सा पैदा हो, ये अच्छी बात नहीं है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (IANS)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (IANS)

Advertisement

जय श्रीराम को लेकर हो रहे बवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया. सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है, हम उनके नाम को भी इस रूप में ले आए हैं, जिससे लोगों के बीच में अशांति पैदा हो, गुस्सा पैदा हो, ये अच्छी बात नहीं है.

जय श्रीराम नारे को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें हैं. बंगाल में यह मुद्दा काफी गरम है. हाल में बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी के काफिले के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो ममता बनर्जी उन पर बरस पड़ीं. चंद्रकोण में ममता बनर्जी एक रैली में जा रही थीं. इस दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखकर ममता ने अपना काफिला रोक दिया और कार से उतर गईं. ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाली देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी छवि खराब कर रही है.

Advertisement

कुछ दिन पहले दिल्ली में एक मौलाना को जय श्रीराम नहीं बोलने पर कार से टक्कर मार देने की घटना सामने आई. मौलाना का आरोप था कि कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें जय श्रीराम बोलने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. मौलाना का मना करना युवकों से सहा नहीं गया. उन्होंने मौलाना को कार से टक्कर मारी और फरार हो गए. 

मौलाना मोमिन ने कहा कि कुछ लोग कार के अंदर बैठे थे. उन्होंने मुझसे जय श्रीराम बोलने को कहा लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और कार से टक्कर मार दी. जिससे वे घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement