राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर प्रदेश में वैक्सीन सप्लाई को लेकर चिंता जाहिर की है. यह पत्र मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा मंडाविया के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन लिखा गया था.
इसलिए पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे पहले मनसुख मंडाविया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने पर बधाई दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन सप्लाई को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है, "राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को प्रथम डोज वैक्सीन लगा दी गई है. हमें औसत 1.75 लाख प्रतिदिन वैक्सीन की सप्लाई की गई है. जबकि प्रदेश में प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाये जाने की क्षमता हमने बना रखी है. इस प्रकार दिसम्बर से पहले ही हमारी क्षमता के कारण सभी प्रदेशवासियों को वैक्सीन लगायी जा सकती है. परन्तु जिस प्रकार से अभी केन्द्र से सप्लाई मिल रही है उससे हमें चिंता है"
और पढ़ें- राजस्थान: इंटरव्यू पास कराने के नाम पर मांगी 25 लाख की रिश्वत, कैश के साथ RPSC अकाउंटेंट गिरफ्तार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को स्वयं दखल देकर प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाना, सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है.
गहलोत ने कहा कि मैंने नये स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जी को मंत्रालय का पदभार संभालने के दिन गुरुवार को ही पर्याप्त सप्लाई के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया था.