scorecardresearch
 

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना पर बैठक की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में प्रबंधन का जिक्र करते हुए ये पत्र लिखा है. जिसमें कई अहम मुद्दों का उल्लेख किया गया है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Advertisement

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखी पीएम मोदी को चिट्टी
  • राजस्थान में कम हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में प्रबंधन का जिक्र करते हुए ये पत्र लिखा है. जिसमें कई अहम मुद्दों का उल्लेख किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर आखिरी संवाद 17 जून को हुआ था और उसके बाद से आंकड़ों और राज्यों के आर्थिक परिदृश्य में काफी बदलाव आ चुका है. ऐसे कठिन एवं चुनौतीपूर्ण समय में जब हम सबका सामना एक विकराल आपदा से हो रहा है. आपके द्वारा पिछले कुछ महीनों में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सार्थक संवाद किया गया था, जो प्रशंसनीय है. सहयोगी संघवाद के आदर्शों के अनुरूप होने के साथ-साथ ऐसे संवादों से परस्पर ज्ञान का आदान-प्रदान, विभिन्न राज्यों में अपनाई जा रही बेहतर रणनीति की जानकारी और आपसी समन्वय स्थापित करने में सहायता होती है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान में तेजी से इकट्ठा कर रहे हैं कोरोना के सैंपल- अशोक गहलोत

गहलोत ने आगे लिखा, 'राजस्थान राज्य में मेरे द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रबंधन का सघन पर्यवेक्षण किया जा रहा है. मैं आपकी जानकारी में लाना चाहूंगा कि जहां राजस्थान में दिनांक 17.06.2020 तक जांच हेतु एकत्रित कुल नमूने 6 लाख 37 हजार थे, जो दिनांक 01.08.2020 को बढ़कर 15 लाख 26 हजार हो चुके हैं. राजस्थान में राज्य सरकार के प्रयासों से संक्रमित व्यक्तियों की दर जो दिनांक 17.06.2020 को 2.12 प्रतिशत थी, जो दिनांक 01.08.2020 को 2.79 प्रतिशत तक सीमित किया गया है.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अशोक गहलोत ने लिखा, 'इन संक्रमित व्यक्तियों में से ठीक होने की दर प्रदेश में दिनांक 01.08.2020 को 77.29 प्रतिशत रही है. हम संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर को भी कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. कोविड-19 महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर राजस्थान में दिनांक 17.06.2020 को 2.31 से घटकर दिनांक 01.08.2020 को 1.62 प्रतिशत हो गई है. दिनांक 17.06.2020 को राज्य में उपलब्ध प्रतिदिन जांच क्षमता को 22 हजार से बढ़ाते हुए हमने 01.08.2020 को 45 हजार कर लिया है. सैंपल कलेक्शन की संख्या भी 13 हजार से बढ़कर 28 हजार प्रतिदिन हो गई है. साथ ही हमने प्लाज़्मा थैरेपी के माध्यम से भी कोविड-19 की उपचार पद्धति को सुदृढ़ किया है.'

Advertisement
Advertisement