scorecardresearch
 

राजस्थान: पूछताछ करने गए ASI पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई

चित्तौड़गढ़ में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेड़ से बंधा हुआ है. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने पूछताछ के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement
X
चित्तौड़गढ़ पुलिस (फाइल फोटो)
चित्तौड़गढ़ पुलिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घोसुंडा क्षेत्र के गाडरियावास गांव की घटना
  • पुलिस ने लिखी दो FIR, मामले की जांच जारी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेड़ से बंधा हुआ है. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने पूछताछ के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस का कहना है कि जैसे ही पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली, कई थानों की फोर्स भेजी गई और उसे छुड़ाकर थाने लाया गया.

Advertisement

दरअसल, घोसुंडा क्षेत्र के गाडरियावास गांव में बालूदास की भैंस चोरी के मामले में उसके घर पूछताछ करने पुलिस टीम पहुंची. बालूदास सहित अन्य परिजनों ने एएसआई श्यामलाल पर घर की महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद उसे बंधक बना लिया और पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई भी की गई.

इसकी सूचना पर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास कर पुलिस कर्मी को छुड़ाकर थाने ले आए. चंदेरिया थाने में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एएसआई एक व्यक्ति द्वारा अपने ही बेटे के खिलाफ भैंस की चोरी के लिए दर्ज कराई गई शिकायत की जांच करने गया था, वह इस मामले की जांच कर रहा था, तभी आरोपी बेटे की पत्नी ने एएसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया. उसे बंधक बना लिया और एक पेड़ से बांध दिया.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं, एएसआई ने मारपीट का आरोप लगाया है जबकि महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement