scorecardresearch
 

हॉर्स ट्रेडिंग गलत, वसुंधरा कैंप के MLA के बयान से बीजेपी पर बरसे CM अशोक गहलोत

कैलाश मेघवाल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं और राजस्थान के मौजूदा सियासी उठापटक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ हैं. पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल के निशाने पर आजकल सचिन पायलट हैं. लिहाजा मौजूदा सियासी माहौल में वे सीएम अशोक गहलोत के समीकरण में फिट बैठते हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-पीटीआई)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • कैलाश मेघवाल के बयान के बहाने बीजेपी पर हमला
  • वसुंधरा के करीबी और पायलट पर हमला कर रहे हैं मेघवाल
  • भंवरलाल शर्मा पर भी लगाए आरोप
राजस्थान की सियासत की बाजी पलटने के लिए सियासी चौसर पर मोहरों को फिट किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करने के लिए बीजेपी के ही एक सीनियर नेता के बयान का इस्तेमाल किया है. अशोक गहलोत ने वसुंधरा कैंप के विधायक कैलाश मेघवाल के एक कथित बयान को जारी किया है.

कैलाश मेघवाल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं और राजस्थान के मौजूदा सियासी उठापटक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ हैं. पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल के निशाने पर आजकल सचिन पायलट हैं. लिहाजा मौजूदा सियासी माहौल में वे सीएम अशोक गहलोत के समीकरण में फिट बैठते हैं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ-गहलोत

Advertisement

अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री कैलाश मेघवाल का एक कथित बयान जारी किया है. इस बयान में कैलाश मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान में सरकार गिराने के लिए पिछले दो महीनों से जो माहौल बना है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कैलाश मेघवाल ने अपने कथित बयान में कहा है कि बीजेपी ऐसे लोगों की कभी सहायता नहीं करेगी.

letter_071820081513.jpgकैलाश मेघवाल का बयान

पढ़ें- मानेसर के होटल में नहीं मिले भंवरलाल, खाली हाथ लौटी राजस्थान SOG

सरकार गिराने की ऐसी साजिश पहले नहीं हुई

कैलाश मेघवाल ने कहा है कि राज्य में पहले भी बहस हुई है, आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं, लेकिन सत्ताधारी पार्टियों ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार गिराने का जो षड़यंत्र रचा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

सचिन पायलट के समर्थक भंवरलाल शर्मा पर हमला

कैलाश मेघवाल ने पायलट गुट के निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गिराने और पैसों के लेन-देन में इनके कारनामे पहले भी चर्चित रहे हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार पर बरसे बीजेपी नेता कटारिया, बोले- फोन टैपिंग का कोई अधिकार नहीं

किसी भी पार्टी के हों, सरकार गिराने का हक नहीं

अंत में मेघवाल ने कहा है कि इन नेताओं को कोई हक नहीं है कि वे सरकार गिराने की साजिश में शामिल हों, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों.

Advertisement

कैलाश मेघवाल ने हाल ही में सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें एक जिम्मेदार राजनेता की तरह आचरण करना चाहिए और राजनीतिक महत्वाकांक्षा में बेसिर पैर का आरोप नहीं लगाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement