राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. पार्टी के विधायक ही सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाने लगे हैं और उनसे मंत्रिमंडल में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग करने लगे हैं. कोटा के सांगोद से विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है.
कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने राजस्थान में एनसीबी द्वारा पकड़े गए भ्रष्ट अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि यह खरपतवार है, जिसे एसीबी जितना काटे उससे तेज गति से यह फैलती है. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त नहीं करती है तो भ्रष्ट नेताओं के सहारे यह बैल शिखर तक पहुंच कर खिलती है.
बारां के जिला कलेक्टर का जिक्र करते हुए विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने कहा कि बांरा के जिला कलेक्टर इंद्र सिंह इसकी एक मिसाल हैं. इंद्र सिंह राव तीन दशक की नौकरी में 6 बार एपीओ और एक बार सस्पेंड हो चुके हैं? सवाल उठता है कि भ्रष्टाचार की ख्याति प्राप्ति इस अधिकारी को बांरा में क्यों जिला कलेक्टर बनाया गया?
कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने कहा कि पिछले 6 महीने से बारां जिले में अनेक भ्रष्ट अधिकारी एसीबी द्वारा पकड़े गए. यह विडम्बना है कि बारां जिले में ईमानदार अधिकारी रह नहीं सकता और भ्रष्ट अधिकारी हट नहीं सकता. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मांग की कि अपने मंत्रिमंडल से खरपतवार को हटाने की कृपा करें.