राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की खबरें सामने आई हैं. इस बीच राजस्थान सरकार ने बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत की कैबिनट बैठक में कई प्रमुख योजनाओं पर मंथन किया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर सरकार का ज्यादा फोकस होगा.
सीएम गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में चिरंजीवी योजना, कोविड वैक्सीनेशन, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना और इंदिरा रसोई योजना पर सरकार का फोकस होगा. वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान, राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम और राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर भी मंथन होगा.
बैठक में प्रदेशवासियों को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की प्रगति, बेहतर क्रियान्वयन, और सभी पात्र व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचाने के संबंध में चर्चा की जाएगी. साथ ही, कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति, वैक्सीन की उपलब्धता और इसकी आपूर्ति को लेकर भी गहलोत सरकार मंथन करेगी.
राजस्थानः सीएम गहलोत के क्वारंटीन से बाहर आते ही तेज हुई सियासत, सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे
बैठक में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू करने के संबंध में भी मंत्रणा की जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनका बिल मीटरिंग से आ रहा है, उन्हें प्रतिमाह एक हजार तक और प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रुपये तक की राशि दिए जाने की बजट में घोषणा की थी.
इस दौरान शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स और सर्विस सेक्टर के युवाओं, बेरोजगारों को स्वरोजगार और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पर भी चर्चा की जाएगी. योजना में 5 लाख जरूरतमंदों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की बजट घोषणा की गई है.
इंदिरा रसोई योजना पर भी होगा मंथन
बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के मकसद से शुरू किए जाने वाले प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. साथ ही, जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपये में खाना उपलब्ध करवाने के लिए संचालित 'इंदिरा रसोई योजना' की अब तक की प्रगति और इसके विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
लोक कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार का फोकस!
आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के मकसद से राज्य में राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर भी बैठक में चर्चा होगी. इस योजना में 2,500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन करने और गांवों में 50 हजार महिला और पुरुष राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर्स बनाये जाने हैं.
बैठक में सीजीएचएस की तर्ज पर राजस्थान में भी विधायकों, पूर्व विधायकों अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस उपचार के लिए आरजीएचएस योजना के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी.