scorecardresearch
 

राजस्थानः अशोक गहलोत ने की सचिन पायलट के विभाग की तारीफ, कहा- सबसे ज्यादा काम हुआ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-फेसबुक)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-फेसबुक)

Advertisement

  • मनरेगा के कामों की सीएम गहलोत ने की तारीफ
  • सचिन पायलट संभाल रहे थे मनरेगा का विभाग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की तारीफ की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण देने के दौरान अशोक गहलोत ने पायलट के काम की तारीफ की. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार के सबसे बड़े काम का सबसे बड़ा श्रेय पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उस विभाग को दिया, जिसे वह पहले संभाल रहे थे. 15 अगस्त को झंडारोहण के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि देश भर में सबसे अधिक राजस्थान सरकार ने किसी विभाग में सफलता पाई है तो वह मनरेगा है.

अशोक गहलोत की जीत से ज्यादा हुई सचिन पायलट की सीट पर चर्चा, कांग्रेसी विधायक भी थे नाखुश

Advertisement

बता दें कि सचिन पायलट ग्रामीण विकास मंत्री की हैसियत से अब तक मनरेगा का काम का संभाल रहे थे. हालांकि मनरेगा के काम की तारीफ करते हुए गहलोत ने पायलट का नाम नहीं लिया.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. आप निश्चिंत रहें. सरकार मजबूत है और चौमुखी विकास करेगी. हॉर्स ट्रेडिंग करने वाले धराशायी हो गए हैं और इस सब का श्रेय जनता को जाता है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना की महामारी पूरे विश्व में फैल चुकी है. लाखों लोग इसके शिकार हो चुके हैं. देश के अंदर लॉकडाउन भी किया गया. लेकिन प्रदेशवासियों के सहयोग से इस प्रकार की लड़ाई लड़ी गई. सीएम ने कहा कि कोरोना की जंग से मुझे फक्र है कि हमने पक्ष हो या विपक्ष हो, धार्मिक गुरु हों, डॉक्टर हों, सामाजिक संस्थाएं हों, आम जनता हों अथवा प्रशासनिक अमला, सबके सहयोग का आह्वान किया और राज्य में कोरोना से लड़ने का मॉडल बना. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर देश ही नहीं बल्कि बाहर भी भीलवाड़ा ने अपने शानदार प्रबंधन को लेकर छाप छोड़ी.

राजस्थान में सियासी उथल-पुथल के बीच क्यों चुप थीं? वसुंधरा राजे ने बताया

Advertisement

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई. उद्योग धंधे बंद हो गए, लेकिन राजस्थान सरकार ने लोगों को परेशान नहीं होने दिया. जो लोग बाहर रहते थे उनके लिए बसें लगाईं. जो लोग दूसरे राज्यों में जाना चाहते थे उनके लिए भी बसें लगाईं. विदेशों से नागरिकों को लाने के लिए शानदार व्यवस्था की गई.

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना का रिकवरी रेट 80 फ़ीसदी से ज्यादा रहा. कोरोना धीरे-धीरे अपना विकराल रूप ले रहा है लेकिन हम इसकी चिंता नहीं कर रहे हैं. सिर्फ हम अपने काम में लगे हुए हैं कि ऐसे लोगों को सुरक्षित रखा जाए. लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों के सामने बहुत सारी समस्या आई हैं और इसका खामियाजा न भुगतना पड़े इसकी नैतिक जिम्मेदारी सरकार की होती है.

Advertisement
Advertisement