scorecardresearch
 

'बुढ़ापे में नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या करेगा', गहलोत बोले पॉलिटिक्स से नहीं लूंगा संन्यास

Rajasthan CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने इशारों इशारों में सचिन पायलट को लेकर कहा कि राजनीति में जो युवा आ रहे हैं, उनके लिए अंग्रेज़ी में ग्रूमिंग कहा जाता है, मगर मैं उसे रगड़ाई कहता हूं. युवा नेताओं की रगड़ाई ज़रूरी है. 

Advertisement
X
Jaipur में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन का शिलान्यास हुआ.
Jaipur में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन का शिलान्यास हुआ.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jaipur में Constitution Club भवन का शिलान्यास
  • बुढ़ापे में नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या करेगा: CM गहलोत

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को ऐलान किया कि वह कभी भी राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. उनका मानना है कि बुढ़ापे में नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या करेगा. सीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि राजनीति में आने वाले युवाओं की रगड़ाई (Grooming) होनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

Advertisement

सीएम गहलोत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि 75 पार नेताओं को घर बैठा दो, लेकिन हम ऐसा नहीं मानते हैं. हम तो जब तक जीवित रहेंगे तब तक राजनीति करेंगे, इसलिए अपने लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का इंतज़ाम कर रहा हूं ताकि यहां आकर बैठ सकूं.

'युवा नेताओं की रगड़ाई ज़रूरी'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गहलोत ने इस बार सचिन पायलट का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों इशारों में उनके लिए बोले गए डायलॉग को एक बार फिर से दोहराया, और कहा कि राजनीति में जो युवा आ रहे हैं, उनके लिए अंग्रेज़ी में ग्रूमिंग कहा जाता है, मगर मैं उसे रगड़ाई कहता हूं. युवा नेताओं की रगड़ाई ज़रूरी है. 

बीजेपी नेताओं की खिंचाई

गहलोत ने इस मौक़े पर बीजेपी नेताओं की भी खिंचाई की. कहा कि कटारिया जी आ गए हैं, मगर पूनिया जी नहीं आए. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर चुटकी लेते हुए कहा, इन्हें हर तरन्नुम में गाना आता है. ये वसुंधरा जी के ख़ास थे और इन्हीं के कहने पर हाउसिंग बोर्ड को वसुंधरा जी बंद कर रही थीं. दरअसल, करीब 80 से 100 करोड़ की लागत से यह क्लब हाउसिंग बोर्ड ही बना रहा है. 

Advertisement

'प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा'

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट में लिखा, कई फैसले ऐसे होते हैं, जो इतिहास में दर्ज होते हैं. जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के निर्माण से प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक इस क्लब में बैठकर सार्थक चर्चा करेंगे. इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी. विधायक आवास परियोजना भी हमारी सरकार की इच्छाशक्ति से मूर्तरूप ले रही है.

उन्होंने आगे कहा कि विधायक आवास परियोजना और कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की कल्पना को साकार रूप देने में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही सभी विधायकों को साधुवाद. सभी के सहयोग से यह परियोजना साकार हो रही है.

उधर, 9 फरवरी से शुरू हुए राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी समेत पूरे विपक्ष के विधायकों ने REET परीक्षा पेपर आउट मामले के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया.  

 

Advertisement
Advertisement