राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. राजस्थान में सरकारी कामकाज में फैले भ्रष्टाचार को लेकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार सभी जगह है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी एक विभाग में नहीं है, जो विभाग मेरे पास है उसके लिए भी मैं नहीं कह सकता कि वहां पर भ्रष्टाचार नहीं होता होगा.
अब 8 बजे शराब दुकानें बंद, घर पर ले जाकर आराम से पियो
राजस्थान में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने पहले भी शराब की दुकानें खोलने का वक़्त रात 8 बजे कर दिया था, क्योंकि आप लोग शराब पीकर घर जाते थे और रात को घर की घंटी बजाते थे और पत्नियों से झगड़े करते थे. अब आठ बजे दुकानें बंद कर दीं, ताकि आराम से घर पर ले जाकर पियो और सो जाओ. मगर शराब बंदी नहीं हो सकती है. मैं गुजरात का प्रभारी था, वहां घर-घर में शराब मिलती है. वहां लोग यहां से ज़्यादा पीते हैं.
उद्योगपतियों को बुलाकर धमकाया जा रहा है
इस बार सरकार रिपीट होने के दावे पर पत्रकार ने पूछा कि सचिन पायलट को साथ लेने पर सरकार रिपीट हो सकती है, इस पर अशोक गहलोत ने कुछ नहीं बोला. गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि उद्योगपतियों को बुलाकर धमकाया जा रहा है और जबरन पैसे लिए जा रहे हैं. सेंटर ने हमारा जीएसटी का पैसा रोक रखा है.
हम फिर से सत्ता में आएंगे
गहलोत ने कहा कि पत्रकारों के साथ हमारा पवित्र रिश्ता है. जल्दी ही पत्रकारों को प्लॉट दिए जाएंगे. रीट के पद पचास हज़ार करने से गहलोत ने मना कर दिया. गहलोत ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोई एंटी इंकंबेंसी नहीं है, इसलिए हम फिर से सत्ता में आएंगे. बीजेपी में आठ-आठ मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. एक तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह हैं जो सरकार गिराने में लगे थे. आवाज़ के नमूने देने से भाग रहे हैं.