राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश का बजट विधानसभा में पेश किया. उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे. उन्होंने बजट में चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा 5 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का ऐलान किया है. इसके अलावा बेरोजगारों को हर साल 100 दिन का रोजगार देने की बात भी कही गई है. इसके बाद राज्य सरकार 15 दिन का अतिरिक्त रोजगार देगी. इस पर 800 करोड़ का खर्च आएगा.
अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 महीने का कोर्स चलाया जाएगा. हर महीने 100 यूनिट का इस्तेमाल करने वालों को 50 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से 150 से 200 यूनिट तक 2 प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा. किसी व्यक्ति का बीमा कार्ड न होने पर कलेक्टर को इलाज के लिए फंड ट्रांसफर करने का अधिकार मिलेगा. कलेक्टर संबंधित जिला चिकित्सालय को निर्देशित कर इलाज के लिए कह सकेंगे.
सीएम ने की ये घोषणएं...
1. चिकित्सा बीमा में बीमित परिवार के व्यक्तियों को 5 लाख तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस.
2. आउट डोर-इनडोर सुविधा सभी राजकीय अस्पताल में फ्री होगी.
3. हनुमानगढ़ गंगानगर झुंझुनू सहित 18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालयों का काम शुरू होगा.
4. सभी सात संभाग मुख्यालयों पर सुपर सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं बढ़ाई जाएंगी.
5. एमडीएम जोधपुर में अत्याधुनिक कार्डियक लैब की स्थापना की जाएगी.
6. आरयूएचएस और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड रु. से पुनरुत्थान
7. जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के लिए 600 करोड रुपए का प्रावधान.
8. 1000 उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
9. नवगठित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने में प्राथमिकता दी जाएगी
10. 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत भी किया जाएगा.
11. स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह की अवधि का कोर्स चलाया जाएगा.
12. डायरेक्टरेट फूड सेफ्टी के अधीन 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पदों का सृजन होगा.य
13. फूड सेफ्टी लैंप का काम जल्द पूरा होगा.
14. 10 नई मोबाइल फूड सेफ्टी लाइव इस साल शुरू की जाना प्रस्तावित है.
15. मनरेगा की तर्ज पर शहरों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू होगी.
16. रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी, 300 करोड़ खर्च होंगे.
17. अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे.
18. प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा.
19. स्कूलों से वंचित क्षेत्रों में 200 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे.
20. 10000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
21. 100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा.
... तो जिंदगीभर जूते नहीं पहनेंगे विधायक
बजट से पहले कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में कहा है कि पिछले 40 साल से बालोतरा की जनता जिला बनाए जाने के लिए टकटकी लगाए बैठी है, लेकिन किसी भी सरकार ने इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है. इस बार बजट सत्र के दौरान अगर बालोतरा को जिला बनाने का ऐलान नहीं किया जाता है तो बजट के बाद वे जीवनभर जूते नहीं पहनेंगे. पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत लंबे समय से बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार अपनी बात रखते रहे हैं.